कचरा डंपिंग खराब कर रही शहर की पहचान

लाखों खर्च किये जाने के बाद भी शहर को साफ व सुंदर बनाने के बदले इसकी पहचान कचरा डंपिंग के रूप में हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 4, 2024 7:37 PM

लखीसराय. लाखों खर्च किये जाने के बाद भी शहर को साफ व सुंदर बनाने के बदले इसकी पहचान कचरा डंपिंग के रूप में हो रही है. शहर के मुख्य प्रवेश द्वार एनएच 80 स्थित विद्यापीठ चौक के समीप वर्षों से कचरा डंपिंग किया जा रहा है. कचरा डंपिंग होने के कारण वहां पर मृत जानवर भी फेंका जाता हैं, जिससे बदबू आते रहती है. पटना, भागलपुर, बेगूसराय आने जाने के लिए विद्यापीठ मुख्य चौराहा पर लोगों का आवागमन लगा रहता है. शहर में प्रवेश एवं निकास के दौरान जब लोग यहां पहुंचते हैं तो उन्हें बदबू का सामना करना पड़ता है. जिससे कि इस शहर की पहचान कचरा डंपिंग के रूप में हो चुकी है.

कचरा डंपिंग के लिए सालों से नप कर रही जमीन की तलाश

कचरा डंपिंग के लिए एक अरसे से जमीन की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक जमीन की तलाश समाप्त नहीं हुई है. कचरा डंपिंग के लिए पांच वर्ष पूर्व ही डीएवी पब्लिक स्कूल के समीप जमीन की खरीदारी की गयी थी, लेकिन वह जमीन कचड़ा डंपिंग करने लायक नहीं रहने के कारण वहां पर कचरा डंपिंग नहीं हो रहा है. फिलहाल नप को कचरा डंपिंग नहीं होने के कारण विद्यापीठ चौक के अलावा शहर के अन्यत्र जगह पर भी किया जा रहा है. जिसकी शिकायत नप ईओ अमित कुमार से भी शहर वासियों द्वारा किया गया है.

कचरा डंपिंग के लिए जमीन की तलाश के लिए सदर अंचल के सीओ को पत्र लिखा गया है. नप के द्वारा भी जमीन की तलाश की जा रही है.

-अमित कुमार, नप ईओB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version