नदी में कचरा डंप करने पर सफाई एजेंसी से शोकॉज
डीएम ने रेलवे पुल के पास किऊल नदी का किया मुआयना
लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्रा ने शुक्रवार को शहर के रेलवे पुल के पास किऊल नदी का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने जहां किऊल नदी पर बने अस्थायी रास्ते पर तीन व चार चक्का वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की बात कही. वहीं किऊल नदी किनारे डंप कचरे को देख भड़क उठे. कचरा डंप होने का कारण पूछने पर नप के सफाई का कार्य करने वाली एजेंसी के द्वारा कचरा डंप किये जाने की जानकारी मिली. इस पर डीएम ने नप ईओ को सफाई एजेंसी से स्पष्टीकरण मांगने व नियमों के आलोक में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान डीएम ने कहा कि जिला गंगा स्वच्छता मिशन के तहत आता है. हम लोग जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करते हैं. ऐसे में नदी में कचरा डंप किया जाना कहीं से स्वीकार योग्य नहीं है.
मुख्य सड़क के पास अतिक्रमण करने वाले दुकानों की तस्वीरें ली, मांगी रिपोर्ट
डीएम ने रेलवे पुल के आसपास मुख्य सड़क का मुआयना करते हुए अतिक्रमण करने वाले दुकानों की कुछ तस्वीरें भी ली और इस संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही डीएम ने शहीद द्वार का भी जायजा लिया और उसके रंग रोगन का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि लखीसराय रेलवे स्टेशन अमृत भारत योजना के तहत विकसित हो रहा है. ऐसे में शहीद द्वार सही दिखे उसे एक अच्छा स्वरूप मिले इसके लिए प्रयास करना चाहिए. वहीं डीएम ने शहीद द्वार के समीप शहीद स्मारक को भी देखा तथा उसके जीर्णोद्धार के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. मौके पर नप ईओ अमित कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है