लूट, डकैती व चोरी मामलों का फरार अभियुक्त गौरव गिरफ्तार
अभियुक्त गौरव कुमार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तमिलनाडु राज्य के चेन्नई पुलिस स्टेशन अंतर्गत कोलय पतारी टी-07 अवाड़ी टैंक फैक्ट्री से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.
लखीसराय. विगत छह जनवरी 2024 को पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोल पंप पर लूटकांड सहित आधा दर्जन से अधिक लूट, डकैती व चोरी मामले का अभियुक्त गौरव कुमार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तमिलनाडु राज्य के चेन्नई पुलिस स्टेशन अंतर्गत कोलय पतारी टी-07 अवाड़ी टैंक फैक्ट्री से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस संबंध में एसपी पंकज कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर मामले की जानकारी देते हुए बताया कि विगत छह जनवरी 2024 को पीरीबाजार थाना क्षेत्र के कजरा-अभयपुर पथ पर स्थित पेट्रोल पंप पर लूट की घटना हुई थी. वहीं बड़हिया थाना क्षेत्र व सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में भी बाइक सवार को जख्मी कर बाइक लूट की घटना हुई थी. जिसमें स्थानीय अपराधकर्मी की संलिप्तता सामने आयी थी. जिसमें पुलिस ने बड़हिया में बाइक लूट की घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसमें लखीसराय जिला के चार डकैती कांड का खुलासा किया था एवं शेखपुरा जिला के तीन डकैती के कांड व एक चोरी के कांड की संलिप्तता स्वीकार की थी. जिसमें पांच अपराधकर्मी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था, जबकि उसका छठा साथी पिपरिया जिला के वलीपुर निवासी विनोद यादव का पुत्र गौरव फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी. वहीं गौरव पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. एसपी ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों ने उपरोक्त तीनों घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के साथ ही शेखपुरा जिले के नगर थाना, सिरारी थाना, बांसघाट थाना व कोरमा थाना में भी लूट व छिनतई की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की थी. वहीं मामले में उसका साथी गौरव फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए उनके द्वारा पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष पीरीबाजार के नेतृत्व में डीआईयू टीम के साथ एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया था. छापेमारी दल के द्वारा तकनीकी व मानवीय सूचना संकलन के आधार चेन्नई से गौरव को गिरफ्तार किया. जहां से ट्रांजिट रिमांड पर लखीसराय लाया गया. एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में उसने आधा दर्जन से अधिक लूट, डकैती, चोरी जैसे कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है तथा उन सभी कांडों में उसे रिमांड किया जायेगा. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी अपराधकर्मी गौरव को पीरीबाजार थाना कांड संख्या 03/24 में न्यायिक हिरासत में भेजा जा रह है जो कांड उद्भेदित हो चुका है. एसपी ने बताया कि गौरव आदतन अपराधी है. इसका ग्रूप सक्रिय है. चेन्नई में भी इसके कुछ दोस्तों से पूछताछ की गयी थी. उन्होंने कहा कि टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. छापेमारी दल में पीरीबाजार थानाध्यक्ष के साथ पीरीबाजार के अवर निरीक्षक रोहित कुमार, डीआइयू शाखा के सिपाही विभूति कुमार, पीरीबाजार के धर्मवीर कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है