सरकारी नाव की करा लें मरम्मत: डीएम

बाढ़ पूर्व की तैयारी को लेकर बैठक, तैयारी करने के लिए सौंपा गया अलग-अलग टास्क

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:22 PM

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आपदा को लेकर डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें बाढ़ पूर्व की तैयारियों पर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि टाल एवं दियारा क्षेत्र में आपदा की एक टीम जाकर निरीक्षण करे. नदी एवं गंगा किनारे के बालू का संग्रह कर एक जगह स्टॉक कर लें. बैठक में कहा गया कि बाढ़ पूर्व कमजोर बांध एवं पानी रोकने के साधन को भी मजबूत कर लें. कहा गया कि जिले में जितनी भी सरकारी नाव है सभी की मरम्मत करा लें, जिससे कि दियारा क्षेत्र के लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. बैठक में कहा गया कि बाढ़ वाले क्षेत्र में पशु के साथ-साथ लोगों का आश्रय स्थल एक दूसरे के नजदीक होना चाहिए. लोगों के खाने के लिए खाद्यान्न के साथ-साथ पशु चारा काे लेकर भी टेंडर कर दिया गया है. लोगों के लिए कपड़ा एवं टेंट की भी व्यवस्था की गयी है. वहीं सिविल सर्जन को कहा गया कि लोगों के उपचार के लिए दवा का स्टॉक कैसे बढ़ाकर रखा जाय, इसके साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ब्लीचिंग पाउडर देने की व्यवस्था भी रखें. वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में खराब चापाकल की सूची सभी अंचल अधिकारी को बनाने के लिए कहा गया है. उस सूची को जिलाधिकारी को सौंपने की आदेश दिया गया है. बैठक में डीडीसी कुंदन कुमार, सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा, जिला आपदा प्रभारी प्रबंधक सह वरीय समाहर्ता शशि कुमार, एसडीओ चंदन कुमार समेत सभी अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version