राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर निर्गत नोटिस का तामिला करायें

लखीसराय जिला अंतर्गत सभी थाना के थानाध्यक्ष के साथ एक बैठक का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकोष्ठ में की गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:09 PM

लखीसराय. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) नयी दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) पटना के निर्देशानुसार लखीसराय जिला अंतर्गत सभी थाना के थानाध्यक्ष के साथ एक बैठक का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रकोष्ठ में की गयी, जिसकी अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजू कुमार ने की. बैठक में स्पष्ट निर्देश दिया गया कि आगामी 13 जुलाई को वर्ष का द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता एवं लोक कल्याण का ध्यान रखते हुए न्यायालय द्वारा निर्गत नोटिस का तामिला अधिक से अधिक करवायी जाय एवं लोगों तक लोक अदालत के बारे में जानकारी उपलब्ध करवायी जाय, ताकि अधिक से अधिक व्यक्ति इसका निशुल्क लाभ ले सकें. बैठक में लखीसराय, बड़हिया, हलसी, चानन, रामगढ़ चौक, पीरीबाजार, कजरा, कवैया, माणिकपुर, बीरूपुर, मेदनीचौकी, किऊल, एससी-एसटी थाना, महिला थाना, तेतरहाट, अमहरा, पिपरिया व थाना के थानाध्यक्ष उपस्थित थे. इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version