10 नवंबर को प्लस टू उवि परिसर में छात्र-छात्राओं का गेट टुगेदर कार्यक्रम

प्रखंड के जैतपुर स्थित प्लस टू उवि परिसर में वर्ष 1996 तक के छात्र-छात्राओं का गेट टुगेदर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 8:42 PM

बड़हिया. प्रखंड के जैतपुर स्थित प्लस टू उवि परिसर में वर्ष 1996 तक के छात्र-छात्राओं का गेट टुगेदर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर रविवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता गुप्तेश्वर प्रसाद सिंह एवं संचालन अशोक कुमार सिंह ने की. मौके पर मौजूद विद्यालय के सभी पुराने छात्रों ने 10 नवंबर को आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. कार्यक्रम में सभी पुराने छात्र-छात्रा अपने अनुभवों को साझा करेंगे तथा वर्तमान छात्र-छात्राओं को सफलता पाने के लिये टिप्स देंगे. कार्यक्रम की सफलता को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से सुरेंद्र प्रसाद सिंह को अध्यक्ष, परमानंद सिंह को उपाध्यक्ष, अनंत कुमार सिंह एवं अशोक कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. वहीं मंच संचालन के लिये पीयूष कुमार झा को मनोनीत किया गया. कार्यक्रम को लेकर स्मारिका छपवाने का कार्य विद्यालय परिवार के द्वारा किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से 1966 से लेकर 1996 तक विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों एवं शिक्षकों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. वहीं विद्यालय के वर्तमान छात्रों को भी आमंत्रित किया जायेगा. कार्यक्रम के लिये राशि का संग्रह के लिये सभी पुराने छात्रों से मदद लेने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक सह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्यामानंदन सिंह, पूर्व शिक्षक रमाकांत सिंह, पद्मनाभ पांडेय सहित अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. मौके पर विद्यालय के पुराने छात्र उमा सिंह, जयप्रकाश सिंह, बैकुंठ ठाकुर, महेश्वरी प्रसाद सिंह, परमानंद सिंह, रामाशीष सिंह, अरुण कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, श्री बाबू, उदय सिंह, मुखिया मेघु कुमार ,रविरंजन कुमार ,पीयूष कुमार झा, राजेंद्र पाठक, अरविंद सिंह, केदार सिंह, शंभु शरण पांडेय, मनोज कुमार सहित कई छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version