हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में गुरुवार देर शाम की घटना
फोटो संख्या 07- पीएचसी में इलाजरत घायल प्रतिनिधि, हलसीप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर में गुरुवार देर शाम घर के बंटवारे को लेकर भाई-भाई में गाली-गलौज के बाद मारपीट हो गयी. जानकारी के अनुसार प्रतापपुर गांव निवासी स्व बनारस यादव के दोनों पुत्र घर को लेकर मारपीट करने लगे. जिसमें छोटे भाई सुधीर यादव ने बड़े भाई अधिक यादव के पुत्री अस्मिता को रॉड से मारकर घायल कर दिया. अधिक यादव ने बताया कि पंचों के द्वारा दोनों भाई में बंटवारा कर दिया गया था. छोटे भाई के हिस्सा में घर और उनके हिस्से में परती जमीन मिला. वहीं पुराने घर की कीमत सुधीर यादव को देना था, लेकिन वह पैसा नहीं देकर हमें घर से बाहर करने लगा, इसी को लेकर विवाद हो गया. जिसपर सुधीर यादव ने उनकी बेटी अस्मिता कुमारी को रॉड से सिर पर वार कर दिया. जिसके कारण अस्मिता घायल हो गयी. जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इस संबंध में हलसी थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है