घर के लोहे के गेट में आया करंट, चपेट में आने से युवती की मौत

किशोरी को परिजनों ने आनन-फानन में पहुंचाया रेफरल अस्पताल

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 6:24 PM

बड़हिया नगर परिषद वार्ड नंबर 16 में मंगलवार की घटना

किशोरी को परिजनों ने आनन-फानन में पहुंचाया रेफरल अस्पताल, चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 में मंगलवार को करंट की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय युवती गंभीर जख्मी हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलने पर परिवार में चित्कार मच गया. मृतक किशोरी के पहचान वार्ड संख्या 16 निवासी स्व वीरो यादव की 20 वर्षीय पुत्री अनिता कुमारी के रूप में हुई. जानकारी अनुसार किशोरी घर से बाहर आ रही थी, इसी बीच घर के मुख्य लोहे के दरवाजे में करंट प्रवाहित हो रहा था. जिसका उसे पता भी नही था और युवती उसकी चपेट में आ कर जख्मी हो गयी. करंट की चपेट में आने के बाद युवती ने चिल्लाना शुरू किया. घर में मौजूद मां एवं आस-पास के लोगों के द्वारा युवती को बचाने का काफी प्रयास किया गया. इस प्रयास में उसकी मां को झटका लगा. ग्रामीणों ने किसी तरह सूखे लकड़ी की मदद से उसे दरवाजे से अलग किया गया. परिजनों ने आनन-फानन इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आरती अपने माता दयवंती देवी के छोटी पुत्री थी. घटना के बाद मां व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आरती इसी वर्ष इंटर की परीक्षा देकर पास की थी. बता दें कि अनिता के पिता स्व विरो यादव को वर्ष 2003 में भूमि विवाद को लेकर गोली मार कर हत्या कर दिया गया था. जिसके बाद मां दायवंती देवी ने किसी तरह से जीवकोपार्जन कर अपने दोनों पुत्री को पाल पोस कर बड़ी की थी. बड़ी बेटी के शादी होने के बाद से मृतका अनिता अपने मां की एक मात्र सहारा थी. भगवान ने उसे भी मां से दूर कर दिया. अनिता के साथ हुए इस हादसे पर पूरे मोहल्ले का माहौल पूरी तरह गमगीन बना रहा.

——————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version