24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में छात्रा हुई बेहोश, सदर अस्पताल में भर्ती

इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया

लखीसराय. शहर के नया बाजार कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 स्थित राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय में गुरुवार को पढ़ाई के लिए आई छात्रा का बेहोश होने का मामला सामने आया है. विद्यालय प्रबंधन द्वारा दिये गये जानकारी पर परिजन ने विद्यालय से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़िता छात्रा की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के औरैया गांव निवासी भोला पंडित की 15 वर्षीय पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है. ज्ञात हो लगभग एक सप्ताह पूर्व भी औरैया गांव की ही 14 वर्षीय छात्रा प्रिया कुमारी भी संबंधित विद्यालय में प्रार्थना के दौरान बेहोश हो गयी थी. उसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

साड़माफ से महिला शराब तस्कर गिरफ्तार

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस द्वारा बुधवार के शाम से गुरुवार तक की गयी छापेमारी के दौरान एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. जबकि एक नशे में शराबी दूसरी बार शराब पिये पकड़ा गया है. इस संबंध में उत्पाद थाना लखीसराय के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले के हलसी थाना क्षेत्र के सांढ़माफ कंचनपुर मे गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. छापेमारी के दौरान सांढ़माफ कंचनपुर ग्राम वासी भागीरथ चौधरी की पत्नी सोनिया देवी शराब कारोबारी को एक लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है.जबकि टाउन थाना क्षेत्र के शहीद द्वार के पास से टाउन थाना क्षेत्र के हसनपुर ग्रामवासी पवन कुमार के पुत्र देवांशु कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया है. छानबीन के क्रम में इसके दूसरी बार पकड़े जाने का जानकारी मिली है. दोनों मामले में उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जाट एवं न्यायिक प्रक्रिया में भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

पूर्व कांड के का अभियुक्त गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के तेतरहाट से पूर्व के कांड संख्या 59/22 के अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार पर एसआई रश्मिरथी ने गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी देते हुए तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि तेतरहाट गांव निवासी मुस्लिम मियां के पुत्र अमीर अंसारी को गिरफ्तार कार्यवाही के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दी गयी है.

वार्ड सफाई कर्मियों की बैठक में मानदेय भुगतान की मांग

लखीसराय. ग्राम पंचायत राज खगौर में गुरुवार को वार्ड सफाई कर्मियों की बैठक हुई. शिवनंदन पंडित की अध्यक्षता में आयोजित में बैठक सफाई कर्मियों के काम के बदले बकाया मानदेय भुगतान का मुद्दा उठा. भुगतान नहीं होने के चलते फिलहाल काम बंद कर दिया गया है. इससे पहले भी डीएम व डीडीसी से मिलकर सफाई मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया गया था. उस वक्त डीडीसी ने लोकसभा चुनाव और मतगणना के बाद सप्ताह दिन के अंदर भुगतान का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक कोई बकाया राशि का भुगतान नहीं हो सका. बैठक में सफाई कर्मी मो आजाद, प्रयाग कुमार साहू, सुनील मंडल, शहाना खातुन, देवकी देवी, पगो देवी, प्रकाश रजक, संजय पासवान, मो शमशेर, महेश मंडल व अब्दुल हसन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें