13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांडिया नाइट में नगाड़ों पर झूमीं बालिकाएं

नवरात्रि की षष्ठी पूजा की पूर्व संध्या पर मंगलवार को समाहरणालय गांधी मैदान में स्कूली बालिकाओं ने उत्साह व उमंग से डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी.

लखीसराय. नवरात्रि की षष्ठी पूजा की पूर्व संध्या पर मंगलवार को समाहरणालय गांधी मैदान में स्कूली बालिकाओं ने उत्साह व उमंग से डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी. जिला प्रशासन व प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित डांडिया महोत्सव को डीएम मिथलेश मिश्र व अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. इससे पहले मुख्य अतिथि डीएम के आगमन पर लाल इंटरनेशनल स्कूल व माइकल्स स्कूल की छात्राओं ने उनपर पुष्पवर्षा की. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य ने स्वागत भाषण दिया, जबकि संचालन शिक्षिका सुधा आर्य व रंजन कुमार ने किया.

नवरात्रि में डांडिया नृत्य का है धार्मिक महत्व

डीएम मिथिलेश मिश्र ने डांडिया आयोजित करने के लिए निजी स्कूल प्रबंधन की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि नवरात्रि में नौ दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान होता है, इन नौ दिनों में माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है, ज्योति जलायी जाती है, डांडिया भी नवरात्रि के नौ दिन खेलते हैं. इस दौरान गरबा व डांडिया नृत्य का ही पारंपरिक व धार्मिक महत्व है.

गणेश वंदना से हुआ डांडिया का आगाज

क्वीन मैरी इंग्लिश स्कूल की छात्राओं ने गणेश वंदना से डांडिया महोत्सव की शुरुआत की. इसके बाद संत माइकल्स स्कूल के बच्चों ने आदिशक्ति दुर्गा मां की गाथा पर आधारित गीत-नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. वहीं लाल इंटरनेशनल स्कूल व नाथ पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने रंग-बिरंगी परिधान में राजस्थानी मिक्स नृत्य-गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

महोत्सव में नृत्य प्रस्तुति देने वाले स्कूल में डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, संत जोंस स्कूल, प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल, ब्राइट वे पब्लिक स्कूल, संत निरंकारी मिडिल स्कूल, न्यू ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, न्यू राइजिनिंग सन इंटरनेशनल स्कूल, ब्लू बेल्स पब्लिक स्कूल, दिल्ली ग्लोरियस स्कूल एवं वीडी डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल के प्रतिभागी शामिल हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में एसोसिएशन के सुनील शर्मा, अमरजीत कुमार, राकेश कुमार, अनय कुमार, दिलीप कुमार, पिंटू कुमार, राजेश शर्मा, मदन कुमार गुप्ता एवं कंचन सिंह शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें