संदिग्ध अवस्था में युवती की मौत

संदिग्ध अवस्था में युवती की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 12:18 AM

लखीसराय. शहर के वार्ड नंबर 17 स्थित संसार पोखर मोहल्ला में एक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. युवती की शव पर सबसे पहले उसकी मां एवं भाई की नजर शनिवार की सुबह पड़ी. जिसके बाद कवैया थाना की पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया एवं जांच पड़ताल शुरू की है. मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 17 स्थित संसार पोखर मोहल्ला निवासी अरविंद शर्मा की 29 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि युवती की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सका. परिजन के द्वारा इसकी सूचना कवैया पुलिस को दी गयी. घटना के जांचकर्ता एसआई खुशबू कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही युवती की मौत के बारे में जानकारी मिल सकती है. उन्होंने कहा कि युवती एएनएम की ट्रेनिंग के बाद होम ट्यूशन करती थी. परिजन द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन दिये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version