लखीसराय. शहर के विद्यापीठ चौक पर सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर शुक्रवार को परिवहन विभाग द्वारा स्कूली छात्राओं के माध्यम से यातायात नियमों के पालन को लेकर लोगों के बीच जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें शहर के नाथ पब्लिक स्कूल की बच्चियों ने नृत्य के माध्यम से वाहन चलाने के दौरान परिवहन नियमों के पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान पहुंचे डीएम मिथिलेश मिश्र ने उपस्थित स्थानीय लोगों और विभिन्न वाहन के चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि यातायात नियम पालन कर वाहन चलाना अत्यधिक आवश्यक है. उन्होंने कहा कि गलत तरीके व परिवहन नियमों का पालन नहीं कर वाहन चलाने से ही ज्यादातर दुर्घटनाएं होती हैं. जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाओं में मौत हो रही है. परिवहन नियमों का पालन कर वाहन चलाने से दुर्घटना और मौत पर लगाम लग सकता है. इसके लिए आमजनों को जागरूक रहने की भी जरूरत है. उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट का प्रयोग कर वाहन चलाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश की बेटियां इस बालिका दिवस के मौके पर सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगों को यातायात नियम पालन करते हुए वाहन चलाने हेतु जागरूक किया. जो एक बेहतर पहल है. मौके पर डीटीओ पंकज मुकुल मणि, एमवीआई प्रतीक कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है