आइसीडीएस व कल्याण विभाग को दें जमीन का एनओसी: डीएम
समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में जिला समन्वयक समिति के साथ-साथ तकनीकी समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी.
लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में जिला समन्वयक समिति के साथ-साथ तकनीकी समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आइसीडीएस एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा भवन निर्माण के लिए जमीन की उपलब्धता एवं जमीन उपलब्ध होने के बाद उसका एनओसी की मांग की गयी. जिस पर डीएम रजनीकांत ने सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने अंचल में जमीन मुहैया कराने का आदेश दिया है एवं जिस अंचल में जमीन मुहैया कराया गया है, उसका एनओसी विभाग को उपलब्ध कराने की बात कही गयी. बैठक में अन्य विभाग के द्वारा अपनी अपनी बातें रखी गयी. जिस पर चर्चा करते हुए उसका निराकरण निकाला गया. दूसरी और तकनीकी समन्वय समिति की बैठक में किसी विभाग द्वारा रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होने पर कहा गया कि सभी विभाग के अधिकारी अपनी रिपोर्ट को कंपेयर कर अगली बैठक में रिपोर्ट उपलब्ध करायें. इसके बाद ही समीक्षा की जायेगी. बैठक में डीआरडीए के निदेशक विनोद कुमार, आइसीडीएस के प्रधान लिपिक प्रशांत कुमार, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, पीएचईडी के अधिकारी समेत सभी सीओ बीडीओ समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है