संदिग्ध लोग के ऑटो एवं ई-रिक्शा पर बैठने पर दें गुप्त सूचना
सीएम कार्यक्रम को सफल बनाना हम सभी का कर्तव्य है.
-सीएम आगमन को लेकर ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक को आरपीएफ ने किया जागरूक
लखीसराय. किऊल रेलवे आरपीएफ पोस्ट के इंस्पेक्टर सह आरपीएफ थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने लखीसराय स्टेशन के उत्तरी एवं दक्षिणी ऑटो पार्क के ऑटो चालक को जागरूक करते हुए कहा कि आगामी छह दिसंबर को लखीसराय में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है. इस दौरान ऑटो एवं ई-रिक्शा पर संदिग्ध लोग संदिग्ध समान के साथ ऑटो पर बैठे तो इसकी गुप्त सूचना आरपीजी या जीआरपी को दें. सीएम कार्यक्रम को सफल बनाना हम सभी का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि स्टेशन के मुख्य द्वार पर ई-रिक्शा एवं ऑटो को खड़ा कर जाम नहीं होने दें.—————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है