Loading election data...

मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की महिमा जन-जन व प्रकृति में गूंजती है: संत आशीष बापू

स्व दंपति डॉ श्याम सुंदर सिंह एवं डॉ राज किशोरी सिन्हा की पुण्य स्मृति में आयोजित नौ दिवसीय वाल्मीकि रामायण कथा का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 8:59 PM
an image

लखीसराय. स्थानीय केआरके हाई स्कूल मैदान पर स्व दंपति डॉ श्याम सुंदर सिंह एवं डॉ राज किशोरी सिन्हा की पुण्य स्मृति में आयोजित नौ दिवसीय वाल्मीकि रामायण कथा का आयोजन किया गया. कथा के दूसरे दिन रविवार को कथा वाचक सह सनातन शौर्य गाथा के राष्ट्रीय संत आशीष कुमार बापू ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भारतीय संस्कृति के सिद्धहस्त पुरुष थे, जिनकी महिमा और यश जन-जन से लेकर प्रकृति की धरा पर गूंजती है. उन्होंने कहा कि भक्तिकालीन कवि गौस्वामी तुलसीदास रचित विनय पत्रिका में भी वाल्मीकि रामायण कथा में भगवान श्रीराम की महिमा की व्यापक चर्चा है. तुलसीदास की चौपाई कीरति कलित ललित भई पी की गाते हुए उनकी महिमा का बखान उन्होंने खुले स्वर में किया. सोमवार को भगवान श्रीराम पर आधारित भजन एवं प्रवचन की प्रस्तुति होगी. रविवार को प्रवचन के यजमान अशोक मोदी एवं उनकी अर्धांगिनी थी. इस अवसर पर वार्ड पार्षद गौतम कुमार, अधिवक्ता रमेश त्रिपाठी, नगर परिषद के सफाई इंस्पेक्टर जितेंद्र राउत, कृष्णा चौधरी, समाजसेवी विशुनदेव साव, केदार साव एवं केदार महतो आदि अनेक थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version