21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ने किया अभयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने शुक्रवार को किऊल से भागलपुर जाने के क्रम में अभयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया.

पीरीबाजार. पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर ने शुक्रवार को किऊल से भागलपुर जाने के क्रम में अभयपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक करीब नौ बजे अभयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे तथा नौ बजकर 10 मिनट पर जमालपुर की ओर रवाना हुए. इस दौरान अभयपुर रेलवे स्टेशन पर पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने जीएम को बुके, अंग वस्त्र तथा मधुबनी पेंटिंग भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही अभयपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर शेड के निर्माण को लेकर चर्चा हुई. साथ ही प्लेटफॉर्म नंबर एक, दो एवं तीन पर जल्द ही टाइल्स लगाने की बात कही गयी. लंबे समय से प्लेटफार्म नंबर एक तथा प्लेटफॉर्म नंबर दो को जोड़ने वाली एक और पैदल ऊपरी पुल निर्माण की मांग की गयी. जिस पर उन्होंने पुराने पैदल ऊपरी पुल को तत्काल मरम्मत करवाने की बात करते हुए कहा कि जल्द ही दूसरा पैदल ऊपरी पुल का निर्माण कार्य किये जाने का भी आश्वासन दिया. साथ ही मसूदन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की समस्या को देखते हुए आशुतोष कुमार ने पूर्व में भी पैदल ऊपरी पुल की मांग की थी. जिस पर महाप्रबंधक के द्वारा आश्वासन मिला है कि जल्द ही मसूदन रेलवे स्टेशन पर पैदल ऊपरी पुल का निर्माण करवाया जायेगा. वहीं भागलपुर से रांची को जाने वाली 08654 भागलपुर-रांची साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के ठहराव की मांग की गयी, जिस पर महाप्रबंधक ने तत्काल नोटिफिकेशन जारी कर उक्त ट्रेन का ठहराव चार अगस्त से अभयपुर रेलवे स्टेशन पर पत्र जारी किया है. साथ ही ट्रेन सुबह नौ बजकर एक मिनट पर अभयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी एवं नौ बजकर तीन मिनट पर अभयपुर से प्रस्थान करेगी. महाप्रबंधक को घोसैठ मुखिया आलोक कुमार, लोसघानी पैक्स अध्यक्ष मुरारी कुमार, महेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, ग्रामीण पंकज कुमार, कसबा पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल कुमार ने संयुक्त रूप से बुके देकर सम्मानित किया. वहीं महाप्रबंधक के निरीक्षण में मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता, पीसीओएम सुमित्रा विश्वास, सीपीटीएम रौशन कुमार सहित रेल के विभिन्न विभागों के पदाधिकारी शामिल थे.

इधर, महाप्रबंधक के आने की सूचना के पूर्व से ही रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर में अस्थायी रूप से लगे दुकान रेल प्रशासन ने हटा दिया था. लेकिन उनके जाने के बाद स्थिति यथावत हो गयी.

जीएम के निरीक्षण के दौरान भी वाटर बूथ बनी रही शोभा की वस्तु

शुक्रवार को जीएम के निरीक्षण के दौरान भी अभयपुर रेलवे स्टेशन पर लगाया वाटर बूथ शोभा की वस्तु ही बनी दिखाई दी. बता दें कि यात्रियों को ठंडा पानी पीने के लिए वाटर कूलर लगाया गया है, परंतु वह भी बंद पड़ा हुआ नजर आया. वहीं स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्वचालित टिकट मशीन (एटीवीएम) बंद पड़ा हुआ था. महाप्रबंधक के आगमन के समय अभयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पानी पीने की काफी समस्या देखी गयी. जब मामले को लेकर स्टेशन प्रबंधक सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि गुरुवार संध्या चार बजे से ही बिजली नहीं होने के कारण मोटर नहीं चल पाया. जिसके कारण पानी की समस्या हो रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि पानी की समस्या के कारण स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों को भी निजी कार्य के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

अभयपुर में चार अगस्त से होगा भागलपुर-रांची साप्ताहिक स्पेशल का ठहराव

पीरीबाजार. अभयपुर स्टेशन पर एक और ट्रेन का ठहराव की अधिकारिक घोषणा कर दी गयी है. 08654 रांची-भागलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन चार अगस्त से अभयपुर स्टेशन पर रुकेगी. ठहराव को लेकर पूर्व जिला पार्षद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से उक्त ट्रेन ठहराव को लेकर मांग थी. इस पर संज्ञान लेते हुए इसका ठहराव अभयपुर में दे दिया गया है. ठहराव की घोषणा के बाद पीरीबाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्रवण वर्मा, सचिव शंकर कुमार, महेशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, लोसघानी पैक्स अध्यक्ष मुरारी कुमार, संदीप लुहारुका उर्फ पिंटू, घोसैठ उप मुखिया धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देउस्कर तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें