19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: लखीसराय में क्यों हुई छापेमारी? हिरासत में 10 लोग, पुलिस छावनी में बदला इलाका

Bihar News: लखीसराय के छोटी दरगाह इलाके में पुलिस ने छापेमारी की है. इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला...

Bihar News: लखीसराय जिला अंतर्गत टाउन क्षेत्र के पुरानी बाजार छोटी दरगाह मोहल्ला में अवैध मांस के व्यापार की सूचना पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. इस दौरान एक कमरे से अवैध तरीके से चलाए जा रहे पशु व्यापार से जुड़े मांस व चमड़े बरामद किए गए. करीब 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है. एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और सैंपल बरामद किए. वहीं बजरंग दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने अफवाहों से दूर रहने की अपील की है. भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गयी है वहीं स्थिति पूरी तरह से सामान्य है.

अवैध मांस व्यापार की सूचना पर हुई छापेमारी

टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार छोटी दरगाह मोहल्ले में दो कमरों में अवैध मांस के व्यापार की सूचना डायल 112 को मंगलवार की रात को मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कमरों की तलाशी ली गयी. मौके पर मौजूद एसडीपीओ शिवम कुमार ने मीडिया को बताया कि जब डायल 112 को इसकी सूचना मिली तो यहां छापेमारी की गयी. कुछ अफवाह भी उड़ा दिया गया था. छापेमारी के दौरान एक कमरे से कुछ पशु चमड़ा और हड्डियां पायी गयी. जांच में पता चला कि पूर्व में भी कुछ शिकायत आम लोगों ने की थी कि यहां पशुओं का अवैध व्यापार होता है.

ALSO READ: Bihar News: क्या भागलपुर में चोरी-छिपे बम तैयार किए जा रहे? फिर हुए धमाके ने खड़े किए सवाल

10 लोगों को हिरासत में लिया, क्या बोले एसडीपीओ?

एसडीपीओ ने कहा कि बिना परमिट के अवैध कारोबार चल रहा है. 10 लोगों को हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है. एफआइआर दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बताया कि यह मामला पूरी तरह से अवैध तरीके से चल रहे पशु व्यापार का है. कुछ देर अफवाह उड़ा दी गयी लेकिन कोई सांप्रदायिक मामला नहीं है. एहतियातन पुलिसबलों की तैनाती की गयी है. ये चमड़े व मांस किन पशुओं के हैं वो एफएसल जांच रिपोर्ट से ही पता चलेगा. अभी जांच चल रही है.

बोले लखीसराय के डीएम…

इधर मौके पर पहुंचे लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्र ने लोगों को शांति बरतने और अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि अनैतिक काम करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. जांच के बाद सबकुछ पता चल जाएगा और दोषियों पर कार्रवाई होगी. पूरी तरह इलाके में शांति हैं. ऐसी घटनाओं में कई बार देखा जाता है कि असमाजिक तत्व सक्रिय होते हैं और माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं. एहतियातन सख्ती बरती जा रही है और पुलिसबलों की तैनाती की गयी है. स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

डीएम लखीसराय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें