सूर्यगढ़ा. स्थानीय बाजार में पटेल चौक के समीप स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में 108 वें वर्ष मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. जानकारी के मुताबिक यहां वर्ष 1917 से ही दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर पूजन कार्य किया जा रहा है. वर्ष 2013 में पूर्व जिप अध्यक्ष सह बड़ी दुर्गा मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल की देखरेख में करोड़ों की लागत से मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ हुआ, जो अब तक चल रहा है. मंदिर निर्माण में 5 करोड तक खर्च का लक्ष्य रखा गया है. बड़ी दुर्गा मंदिर स्थानीय श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा है, यहां पारंपरिक तरीके से मां दुर्गा की पूजा की जाती है. क्षेत्र में इस दुर्गा मंदिर की अपनी अलग पहचान है.
इस बार चार लाख रुपये खर्च का बजट
दुर्गा पूजा आयोजन कार्य की देखरेख कर रहे मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार अग्रवाल उर्फ दीपू भइया के मुताबिक इस बार पूजा के वजट में पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इस बार पूजा में कुल खर्च का वजट लगभग 4 लाख रुपये रखा गया है. प्रतिमा निर्माण एवं सजावट में एक लाख रुपये खर्च आया है. विद्युत सज्जा में डेढ़ लाख तथा पूजा में लगभग एक लाख रुपये खर्च का अनुमान है. इधर, प्रतिमा निर्माण कर रहे मूर्तिकार सुनील पंडित ने बताया कि ईश्वर मां की प्रतिमा शेर पर सवारी की बनायी गयी है. चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल के पास उपलब्ध मंदिर के कागजात से अनुमान लगाया जाता है कि यहां 1917 से ही प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना होता रहा है. वर्तमान दुर्गा मंदिर का निर्माण 1944 में हुआ. गया से आए आचार्य धर्मेंद्र पांडे एवं उनके सहयोगी रूद्र प्रकाश पांडेय द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी मां दुर्गा का पूजन कार्य कराया जा रहा है. मंदिर का सौंदर्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साज सजावट से लेकर सारी व्यवस्था मंदिर की अपनी होती है. यह मंदिर लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है.पहली बार डांडिया कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इस वर्ष मंदिर के पुजारी अंशु पांडेय के प्रयास से पहली बार मंदिर कमेटी द्वारा दो दिवसीय डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंगलवार को समापन हुआ. कार्यक्रम को लेकर स्थानीय युवाओं में काफी उत्साह देखा गया.इस मंदिर में इस बार 108वें वर्ष मां दूर्गा की प्रतिमा स्थापित कर मां की अराधना की जा रही है. फिलहाल पूजा समिति गठित नहीं होने की वजह से मंदिर निर्माण समिति द्वारा ही नौ वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. मंदिर परिसर में शरदीय नवरात्रा के अलावा वासंतिक नवरात्रा, काली पूजा एवं गणपति पूजा का आयोजन होता है.दिलीप कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष बड़ी दुर्गा मंदिर निर्माण समितिB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है