जिले के 300 जगहों पर विद्या की देवी सरस्वती की पूजा आज, विद्यार्थियों में उत्साह
जिले के 300 जगहों पर विद्या की देवी सरस्वती की पूजा आज, विद्यार्थियों में उत्साह
लखीसराय. जिले भर में आज विद्या की देवी सरस्वती पूजा मनायी जायेगी. इसको लेकर शहर से गांव तक विभिन्न जगहों पर पंडाल समेत सभी जरूरी तैयारी पूरी हो गयी है. प्रशासनिक स्तर से भी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पूजा को लेकर विद्यार्थियों में खास उत्साह देखा जा रहा है. बता दें कि जिले भर में 300 से अधिक जगहों पर सरस्वती पूजा के आयोजन का अनुमान है. प्रज्ञा विद्या विहार पब्लिक स्कूल में सोमवार को सरस्वती पूजनोत्सव के अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी. विद्यालय के डेढ़ सौ से अधिक छात्र-छात्राएं अपनी नृत्य कला, संगीत कला और अभिनय कला की प्रस्तुति अभिभावकों और अतिथियों के बीच प्रस्तुत करेंगे, जिसको लेकर रविवार को विद्यालय परिसर में पूर्वाभ्यास भी किया गया. विद्यालय निदेशक रंजन कुमार ने बताया कि विगत 18 वर्षों से वसंत पंचमी के दिन विद्यालय में सरस्वती पूजनोत्सव वृहत् स्तर पर मनाया जाता है, जिसमें विद्यालय के शिक्षक, छात्र और अभिभावकों का भरपूर सहयोग मिलता रहा है. ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम के लिए नृत्य और अभिनय प्रशिक्षण के लिए अन्य जिलों से प्रशिक्षक को लाया जाता है और स्थानीय प्रशिक्षकों की मदद भी ली जाती है. कार्यक्रम में संगीत कला प्रेमियों की शानदार उपस्थिति से छात्रों का मनोबल बढ़ता है, इस दिन स्थानीय गायक पंकज भारती भी अपने गीत संगीत की प्रस्तुति देंगे साथ ही गिटार वादक जटाशंकर एवं तेजश की जोड़ी भी मंच से श्रोताओं का मन मोह लेंगे. ज्ञात हो कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के अगले दिन 4 फरवरी को 12 बजे दिन से प्रसिद्ध गायक धीरजकांत मिश्रा का कार्यक्रम होगा, जिसमें भजनों और गजलों की प्रस्तुति होगी. निदेशक ने कहा कि वसंत पंचमी के दिन इस अवसर पर सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की जयंती भी मनायी जायेगी. दूसरी ओर रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल, वार्ड संख्या दो इंगलिश मुहल्ला स्थित ब्राइट वे पब्लिक स्कूल, दालपट्टी स्थित संत माइकल्स स्कूल व लाली पहाड़ी स्थित नाथ पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ सरस्वती पूजनोत्सव मनाया जायेगा, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है