14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला से सोने की चेन छिनतई करने वाला छह घंटे के अंदर गिरफ्तार

पूर्वी कार्यानंद नगर वार्ड नंबर सात स्थित प्रज्ञा विद्या विहार स्कूल के पास पूजा-अर्चना कर घर लौट रही एक महिला से बदमाश ने सोने की चेन छीन ली.

लखीसराय. विगत सोमवार टाउन थाना क्षेत्र के पूर्वी कार्यानंद नगर वार्ड नंबर सात स्थित प्रज्ञा विद्या विहार स्कूल के पास पूजा-अर्चना कर घर लौट रही एक महिला से बदमाश ने सोने की चेन छीन ली. जिस मामले में छिनतई का शिकार हुई महिला सह वार्ड नंबर सात निवासी निलेश सिंह की पत्नी बबीता सिंह के द्वारा टाउन थाना में आवेदन दिये जाने के छह घंटे के अंदर ही पुलिस ने चेन छीनने वाले युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी की सोने की चेन खरीदने वाले ज्वेलर्स को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. जिसे लेकर एसडीपीओ शिवम कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर घटना की पूरी जानकारी दी. एसडीपीओ ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में टाउन थाना में बीएनएस की धारा 309(4) के तहत कांड संख्या 434/24 दर्ज की गयी. कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस निरीक्षक सह टाउन थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी सहायता से मात्र छह घंटों में इस कांड का सफल उद्भेदन किया गया. जिसमें सोने की चेन छीनने वाले युवक सह सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र अंकुश कुमार को गिरफ्तार किया गया. जिसके द्वारा बताया गया कि सट्टेबाजी में पैसे हारने के कारण उधार हो गया था. उधार का पैसा चुकाने के कारण उक्त घटना को अंजाम दिया. वहीं गिरफ्तार अंकुश द्वारा बताया गया कि छीने हुए सोने की चेन को उसने पुरानी बाजार रौशन ज्वेलर्स में बेचा है. अंकुश की निशानदेही पर रौशन ज्वेलर्स से छीने गये सोने की चेन बरामद की गयी तथा सोने की चेन खरीदने वाले रौशन ज्वेलर्स के मालिक सह पुरानी बाजार निवासी स्व रामखेलावन प्रसाद के पुत्र कौशल कुमार को गिरफ्तार किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि सोने की चेन बेचने के बाद उसे कुल 49 हजार पांच सौ रुपये मिले थे, जिसमें से 31 हजार रुपये अंकुश के पास बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि घटना को उद्भेदित करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार के अलावा, एसआइ नीरज कुमार, राजकुमार राम, जिला आसूचना इकाई लखीसराय के एसआइ चितरंजन कुमार, कुमार गौरव, सिपाही अमित कुमार, चौकीदार धर्मेंद्र कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें