निशानेबाजी में मिला गोल्ड, किया स्वागत
पुरानी बाजार थाना चौक निवासी कौशिक कुमार सिंह को निशानेबाजी में गोल्ड मेडल मिला है.
लखीसराय. शहर के पुरानी बाजार थाना चौक निवासी कौशिक कुमार सिंह को निशानेबाजी में गोल्ड मेडल मिला है. जिसके बाद शहर में उनका स्वागत किया गया. कौशिक कुमार सिंह ने बताया कि विगत दिनों 34वां बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप सीवान में आयोजित किया गया था. राइफल एवं पिस्टल से निशानेबाजी कर मैंने गोल्ड मेडल हासिल किया. पहले प्रयास में ही उसे यह सफलता मिली है. बिहार स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव त्रिपुरारी सिंह द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. स्वागत समारेाह में उनके पिता रंजीत कुमार सिंह, मां सुजाता सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ लक्ष्मी प्रसाद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. कौशिक कुमार सिंह ने बताया कि निशानेबाजी के लिए लखीसराय में शूटिंग रेंज नहीं है, इसलिए उन्हें भागलपुर और मुंगेर जाकर निशानेबाजी का अभ्यास करना पड़ता था. उन्होंने कहा कि उनका सपना ओलंपिक खेलने का है, इसलिए लखीसराय में निशानेबाजी क्षेत्र में बेहतर करने के लिए शूटिंग रेंज का होना बहुत जरूरी है. यहां खेल का माहौल बनाना होगा, जो लखीसराय का नाम भी ओलंपिक में शामिल हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है