राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बड़हिया को मिला तीसरा स्थान

दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय विज्ञान ड्रामा के प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बड़हिया के संगीत शिक्षक ने नरेश कुमार के नेतृत्व में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय छात्र-छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित लखीसराय जिले का नाम रोशन किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 11:46 PM

टीम के बड़हिया पहुंचने पर किया गया भव्य स्वागत

बड़हिया. दिल्ली में आयोजित राष्ट्र स्तरीय विज्ञान ड्रामा के प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय बड़हिया के संगीत शिक्षक ने नरेश कुमार के नेतृत्व में बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए विद्यालय छात्र-छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय सहित लखीसराय जिले का नाम रोशन किया है. सफलता के बाद सोमवार को दिल्ली से वापस आने पर टीम के सदस्यों को विद्यालय परिवार द्वारा तिलक व फूल-माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया. इससे पूर्व सभी सफल प्रतिभागियों को बड़हिया स्टेशन पर फूल माला व मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया. ज्ञात हो कि 18 जनवरी को आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में देश के ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, नॉर्थ ईस्ट जोन से पहुंचे कुल 10 टीमों के बीच कड़ी प्रतियोगिता हुई थी. देशभर के अलग अलग हिस्सों से पहुंचे निर्णायक मंडल को आकर्षित करने वाले बिहार के टीम में रहे उच्च विद्यालय बड़हिया कि छात्राओं ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है. टीम में सभी सदस्यीय दल के हर सदस्य को मोमेंटो, प्रमाण पत्र, व पाठ्य सामग्री तथा उपहार के साथ ही एक-एक हजार का नकद पुरस्कार भेंट किया गया. इस सफलता पर संगीत शिक्षक नरेश कुमार ने कहा कि सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद. उन्होंने अपने बच्चों को हमारे पास सौंपा और हमने उस बच्चे को अपने ढंग से उसमें कला डालने का प्रयास किया और वह निकलते निकलते आज राष्ट्रीय फलक पर हमारी पहचान हुई है. इसमें बहुत सारी रुकावटें भी आती है, लेकिन उस रुकावट को वे देखते नहीं है और बढ़ते जाते हैं. शिक्षक विपिन कुमार ने कहा कि हम आज बहुत खुश है. पूरे विद्यालय परिवार और कुछ इस बात की है कि इससे छोटे से बड़हिया में पढ़ने वाले बच्चे अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गये हैं. आज बड़हिया के बच्चे दिल्ली में जाकर पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त कर रहे हैं. यह विद्यालय के लिए गौरव की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version