लखीसराय. जिले के चानन प्रखंड अंतर्गत घोसी कुंडी में माकपा के घोसीकुंडी ब्रांच का अंचल सम्मेलन मो अहमद भारत की अध्यक्षता में संपन्न हुई. पार्टी के जिला सचिव कॉमरेड मोती शाह, जिला कमिटी सदस्य रंजीत कुमार अजीत सांगठनिक चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे. सम्मेलन का विधिवत रूप से शुरुआत शेख महमूद द्वारा पार्टी का झंडा लहरा कर किया गया. इसके उपरांत उपस्थित लोगों द्वारा सीताराम येचूरी एवं मथुरा मोदी के प्रति एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. अपने संबोधन में जिला सचिव ने कहा की देश के अंदर तनाशाह की सरकर किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान की अनदेखी कर जनता को मूल समस्याओं से भटका रही है, लेकिन भारत की कॉम्युनीस्ट पार्टी मार्क्सवादी जनता के समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष करती रही है और करती रहेगी. घोसीकुंडी एवं लाली पहाड़ी के बीच किऊल नदी में पुल निर्माण की वर्षों से लंबित मांगों को पूरी करने को लेकर सरकार से मांग करने पर भी चर्चा हुई. अजीत ने कहा की मोदी सरकार भुमंडलीकरण, उदारीकरण एवं निजीकरण के नाम पर जनता को बरगला रही है. छात्र, नौजवान, मजदूर, किसान, दलित, वंचित लोगों के कुटनीति के शिकार हो रहे हैं. इसके लिए सीपीआइएम के झंडे के तले गोलबंद होकर लड़ाई लड़ने की जरूरत है, नहीं तो देश के सारी संपत्ति देसी एवं विदेशी पूंजीपतियों के हाथों बेच दी जायेगी. सर्वसम्मती से घोसीकुंडी ब्रांच शाखा के सचिव प्रेम विकास पांडेय बने. सदस्य जोगेंद्र यादव, मुस्तक, शेख महमूद, अनिल कुमार, मों अहमद एवं अन्य साथियों की उपस्थिति रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है