शिक्षकों को यातना देना बंद करे सरकार : सत्यप्रकाश
राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ लखीसराय के जिला सचिव सत्यप्रकाश ने सरकार से शिक्षकों को परेशान करना बंद करने की मांग की है.
लखीसराय. राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ लखीसराय के जिला सचिव सत्यप्रकाश ने सरकार से शिक्षकों को परेशान करना बंद करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों का समय से विद्यालय आना आवश्यक है, लेकिन उन्हें सुबह 8.45 से शाम 4.30 बजे तक रोकना अनुचित है, खासकर जब छात्रों की छुट्टी दोपहर 3.15 बजे हो जाती है. सत्यप्रकाश ने कहा कि शनिवार को भी शिक्षकों को शाम 4.30 बजे तक रोकना व विशेष कक्षाएं अनिवार्य करना शिक्षकों पर अनावश्यक दबाव डालता है. उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति के बावजूद शिक्षकों को दूर दराज के इलाकों में ठंड के मौसम में देर तक विद्यालय में रहना पड़ता है, जो विशेषकर महिला शिक्षकों के लिए मुश्किल है. मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा में की गयी घोषणा के अनुसार विद्यालय का समय 10 से 04 बजे करने व शनिवार को दोपहर 12.30 बजे तक रखने की मांग की, साथ ही ई-शिक्षा पर शिक्षकों से उपस्थिति बनाना हटाये जाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि कि वर्तमान व्यवस्था से शिक्षक, परिवार व समाज तीनों का नुकसान हो रहा है. सरकार से इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है