चानन. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में विशेष आम सभा का आयोजन किया गया. जिसमें लाखोचक पंचायत के मुखिया रीता कुमारी, जानकीडीह मुखिया धुरो देवी, कुंदर मुखिया प्रभा देवी, महेशलेटा मुखिया पिंकी देवी, खुटुकपार मुखिया मीना देवी, संग्रामपुर मुखिया दीपक सिंह, इटौन मुखिया यशोदा देवी, मलिया मुखिया डब्लू पासवान, गोहड़ी मुखिया रवि राम तथा अन्य पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में सभी पंचायत भवनों पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान ग्राम सभाओं में चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह सितंबर तक के आय-व्यय, स्वीकृत कार्यों, उनकी लागत और व्यय का अनुमोदन कर खर्चों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. मनरेगा के अंतर्गत ग्रामीणों द्वारा रोजगार की मांग और वर्षा की स्थिति को ध्यान में रखकर कार्ययोजना का अनुमोदन तथा उपलब्ध कराये गये रोजगार की स्थिति की समीक्षा की गयी. इस दौरान पेंशन योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण की समीक्षा की गयी. पूर्व से लंबित योजनाओं की भी चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है