चानन. बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह के नेतृत्व में पंचायत के कछुआ कोड़ासी में जनजातीय गौरव दिवस के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान सरकारी एवं निजी संस्थानों के कई प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया. ग्राम सभा में आदिवासी समुदाय के लोगों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सबल बनाने को लेकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. इस दौरान भगवान की उपाधि प्राप्त बिरसा मुंडा के जीवनी पर विस्तृत चर्चा एवं जानकारीयां साझा की गयी. पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा और उनके समर्थकों ने जल, जंगल और जमीन के लिए अंग्रेजों के साथ लंबा संघर्ष किया. कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की गौरव गाथा युगों तक प्रेरणा देती रहेगी. वहीं बैठक में साल में एक सौ दिन श्रम कर अपने आस पास साफ-सफाई के लिए देने, स्वच्छता को लेकर सजग तथा नशामुक्ति को लेकर शपथ लिया गया. वहीं ग्राम सभा की बैठक में जनजातीय समुदाय से जुड़ी स्वास्थ, शिक्षा, सड़क, बिजली, आंगनबाड़ी, मनरेगा, पेंशन, आवास, नलजल, बिजली, कौशल विकास सहित अन्य विभागों से सबंधित योजनाओं का चयन कर क्रियान्वयन करने का संकल्प लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है