Loading election data...

72 घंटे रामधुनी को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

72 घंटे रामधुनी को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

By Prabhat Khabar News Desk | May 7, 2024 7:02 PM

चानन. प्रखंड के कुंदर पंचायत अंतर्गत हनुमानगढ़ गोपालपुर में मंगलवार को 72 घंटे का अखंड रामधुनी को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में 151 कुमारी कन्याओं ने अपने सिर पर पवित्र कलश को उठाया और यज्ञ स्थल से गोपालपुर गांव, एलकेवी नहर होते हुए कचहरी टोला गोपालपुर स्थित किऊल नदी पहुंचा. जहां वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ जलाभिषेक किया गया. जिसके बाद कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा और कलश को यज्ञ स्थल में स्थापित होने के साथ ही अखंड रामधुनी यज्ञ प्रारभ हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा ढोल नगाड़ों तथा डीजे की धुन पर श्रद्धालु थिरकते रहे. वहीं जय श्री राम, जय हनुमान सहित अन्य धार्मिक जयकारों के साथ धीरे धीरे कलश शोभा यात्रा बढ़ती रही. जिसके कारण इन धार्मिक जयकारों के साथ आस पास का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. वहीं कई जगहों पर श्रद्धालुओं के द्वारा कलश यात्रा में शामिल लोगों को पानी, शरबत पिलाकर उनका भव्य स्वागत किया गया. रामधुनी यज्ञ समिति के सदस्य कारू यादव ने बताया कि 48 घंटे का राम कथा तथा 24 घंटे का अखंड रामधुनी यज्ञ होगा. इस दौरान प्रकाश यादव, कारू यादव, उमेश यादव, उचित यादव, सुनील यादव, अधिक यादव, वीशो यादव, किशोर यादव, गोरेलाल कुमार, पुनीत यादव, ठकुरी यादव, राजो यादव, लिलो यादव, अरविंद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version