72 घंटे के अखंड रामधुनी को लेकर निकाली गयी भव्य कलशयात्रा
72 घंटे के अखंड रामधुनी को लेकर निकाली गयी भव्य कलशयात्रा
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत सोमवार को नंदनामा पंचायत के बोधनगर गांव में 72 घंटे के अखंड रामधुनी को लेकर 101 कुमारी कन्याओं की कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. अखंड रामधुनी कार्यक्रम का शुभारंभ एसआई एसएन सिंह व सत्यनारायण सिंह सहित हवलदार नित्यानंद कुमार, सीपीआइएम के जिला प्रभारी सचिव शंकर राम के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. मौके पर रंजीत मंडल, यजमान बसंत मंडल एवं उनकी पत्नी गणिता देवी, विपिन मंडल, राजेश मंडल, महेश्वर मंडल, प्रवेश मंडल, रामेश्वर मंडल, नारायण मंडल, संजय मंडल, अमित कुमार, रणजीत लोहार सहित दर्जनों ग्रामीण महिला एवं पुरुष उपस्थित थे. कलश यात्रा का शुभारंभ यज्ञ मंडप के निकट से आचार्य शैलेश पांडेय, सहायक ब्राह्मण विलायती पांडे एवं बमबम पांडे के द्वारा संयुक्त रूप से मंत्रोच्चारण करते हुए सभी कन्याओं को संकल्पित कलश प्रदान किया गया. कलश यात्रा में सभी ग्रामीणों के द्वारा जय श्री राम के नारे लगाते हुए हाथी, घोड़ा, गाजे बाजे, ढोल नगाड़े, ध्वज पताका के साथ पूरे गांव का परिभ्रमण करने के उपरांत पुनः कलश को यज्ञ मंडप के निकट जाकर रखा गया एवं यज्ञ प्रारंभ की गयी. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए आचार्य शैलेश पांडे ने बताया कि 72 घंटे के अखंड रामधुन के अंतिम दिन 23 मई को पूरे गांव में महाप्रसाद का वितरण कराया जायेगा. कहते हैं कि कलयुग केवल नाम अधारा, सुमिर- सुमिर जग उतरहिं पारा. इस काली काल में जहां घोर कलयुग बीत रहा है. इस समय राम के नाम लेने मात्र से ही समस्त प्रकार के कष्ट का निवारण हो जाता है एवं जी गांव में अखंड रामधुनी होती है, उस गांव में सुख समृद्धि एवं शांति की प्राप्ति होती है. जहां तक राम नाम की ध्वनि का उच्चारण शब्द पहुंचता है वहां तक का वातावरण शुद्ध हो जाता है. यज्ञ हवन कुंड से निकलने वाले धुआं जहां वातावरण को शुद्ध करता है. वहीं सुख-समृद्धि और शांति की प्राप्ति भी करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है