पीरीबाजार. पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने पुनः रेल मंत्री बनने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को दिल्ली स्थित रेल भवन में मुलाकात कर बुके भेंट कर बधाई दी. साथ ही अभयपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए लंबे समय से कोच इंडिकेशन बोर्ड तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बनाने की मांग की जा रही थी. जिसको देखते हुए आशुतोष कुमार ने रेल मंत्री के समक्ष काफी समय पहले ही यह प्रस्ताव रखा था. रेलवे के द्वारा अभयपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक, दो एवं तीन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर रेलवे के द्वारा स्वीकृति मिल चुकी है. कुल दो करोड़ 40 लाख 74 हजार की राशि की स्वीकृति मिल चुकी है. वहीं कोच इंडिकेशन बोर्ड लगने से यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में काफी सहूलियत होगी. यात्री बिना किसी समस्या के अपने कोच तक आसानी से पहुंच सकते हैं. साथ ही दो करोड़ 94 लाख 79 हजार की आरपीएफ बैरक का निर्माण किया जायेगा. वही आशुतोष ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल्द ही अभयपुर रेलवे स्टेशन का भवन एक नये प्रारूप में दिखेगा तथा सारी यात्री सुविधाएं उपलब्ध होगी. वहीं पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार ने एनडीए की सरकार के गठन के बाद दिल्ली में पशुपालन एवं पंचायती राज मंत्रालय के मंत्री सह मुंगेर लोकसभा संसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को बुके भेंट कर बधाई दी. पूर्व जिप सदस्य ने कहा कि सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा. साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि मुंगेर लोकसभा में नीतीश कुमार तथा क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के द्वारा लगातार विकास का कार्य किया जा रहा है. वहीं अब केंद्रीय मंत्री बनने के बाद मुंगेर क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है