लोगों की थाली से गायब हो रही हरी सब्जियां

प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजारों में हरी सब्जियां मंहगी होने से आम लोग प्रभावित हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2024 9:17 PM

मेदनीचौकी. प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय बाजारों में हरी सब्जियां मंहगी होने से आम लोग प्रभावित हो रहे हैं. आम लोगों की थाली से हरी सब्जियां के मंहगा होने के कारण गायब हो रहा है. किचेन में कई सब्जियों की जगह एक सब्जी भी बड़ी मुश्किल से जगह ले पा रही है. स्थानीय स्तर से भी किऊल नदी में पानी बढ़ने से तटवर्ती इलाके के रकवों में लगी परवल, भिंडी, करैला, कद्दू, नेनुआ, बैगन, बोरा आदि डूब कर नष्ट हो रहा है, जिससे लोकल सब्जियों की आवाक घट गयी है. वहीं बाहर से आने वाली सब्जी मंहगा दर पर उपलब्ध हो पाता है. जिससे बाजार में सब्जी का दाम में वृद्धि हो गया है. वहीं लहसून प्याज भी मंहगा है. सब्जी पकाने में लगने वाले सारे आइटम मंहगा है जिससे सब्जियां बनाना काफी मंहगा साबित हो रहा है. यही कारण है कि किचेन से सब्जियां गायब हो रही है. किसी भी सब्जी का दाम 40-50 रुपये से ऊपर ही है.

कड़ी धूप से मौसम का तेवर हुआ तल्ख, जन-जीवन अस्त-व्यस्त

बीते दो-तीन दिनों से कड़ी धूप-उगने से मौसम का तेबर तल्ख बना हुआ है. जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त बना हुआ है. तेज धूप में फसल से लेकर जन-मानस सभी प्रभावित हो रहा है. बेशुमार गर्मी से लोग बीमार भी पड़ने लगे हैं. मौसमी सर्दी-जुकाम के चपेट से लोग प्रभावित होते दिख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version