सीएम नीतीश ने बिहार को दी एक और ग्रीन फील्ड रोड की सौगात, इस रूट के लोगों को होगा फायदा
CM Nitish Gift: बिहार सीएम नीतीश कुमार ने लखीसराय को कई बड़ी सौगातें दी. इस दौरान उन्होंने लखीसराय में ग्रीनफील्ड रोड बनाने की घोषणा की.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/Greenfield-Road--1024x640.jpg)
CM Nitish Gift: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अपनी ‘प्रगति यात्रा’ के चौथे चरण में लखीसराय जिले को कई सौगातें दी. सीएम ने जिले को 450 करोड़ रुपए की अलग-अलग विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.सीएम दोपहर 12 बजे लखीसराय के बालगुदर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने म्यूजियम का लोकार्पण और शिवगंगा तालाब का शिलान्यास किया. इसके अलावा उन्होंने पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण, खेल मैदान और जल जीवन हरियाली योजना के तहत बने तालाब का उद्घाटन किया. सीएम ने इस दौरान लखीसराय की सीमा पर स्थित पचना से नालन्दा जिला के सरमेरा तक ग्रीन फील्ड सड़क बनाने का ऐलान किया.
लाखों लोगों को होगा फायदा
सीएम ने लखीसराय की सीमा पर स्थित पचना से नालन्दा जिला के सरमेरा तक ग्रीन फील्ड सड़क बनाने का ऐलान किया है. इस रूट पर ग्रीनफील्ड सड़क बनने से दोनों जिलों के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा. वाहनों की आवागमन बढ़ेगी. ट्रांसपोर्टेशन में इजाफा होगा. रोड के आसपास बड़े-बड़े होटल बनेंगे. रेस्टोरेंट और ढ़ाबा बनेगा, जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
लखीसराय को और क्या-क्या मिला
सीएम नीतीश कुमार ने इसके अलावा सतसंडा पहाड़ को भी टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करने की घोषणा हुई. लाल पहाड़ी पर जो ऐतिहासिक स्थल है उसको भी संरक्षित किया जाएगा. जिले में स्थित अशोकधाम परिसर में पर्यटन सुविधाओं का निर्माण एवं विकास कार्य भी किया जाएगा. हलसी प्रखंड के सिरखिण्डी गांव में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. बड़हिया नगर परिषद् में ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा. इसके अलावा बड़हिया के बी०एम०एन० कॉलेज घाट से मराची तक ग्रामीण सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा. साथ ही लखीसराय के बड़हिया, सूर्यगढ़ा और लखीसराय में नये प्रखंड और अंचल कार्यालय भवन तथा 3 प्रखंडों पिपरिया, रामगढ़ चौक और चानन में प्रखंड कार्यालय और अंचल भवन सहित आवासीय परिसर का निर्माण कराया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार में भू-मालिकों को वसुधा केंद्र में भी मिलेगा दस्तावेज, राजस्व विभाग ने दिया गुड न्यूज, जानें प्रोसेस