पीरीबाजार. खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार के द्वारा लगातार खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है. इसी के तहत पीरीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत घोसैठ पंचायत के प्लस टू उच्च विद्यालय घोसैठ के पास खेल मैदान के निर्माण का निर्माण करवाया जायेगा. जिसे लेकर गुरुवार को इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया. मौके पर पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार उर्फ आलोक ने कहा कि सरकार की यह योजना काफी सराहनीय है. शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्र में खेल के प्रति प्रबल इच्छा रखने वाले युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. मौके पर मनरेगा पदाधिकारी मो. शहनबाजुल हक, पंचायत सचिव अवधेश कुमार, अविनाश सिंह, उप मुखिया धीरज कुमार, वार्ड सदस्य गौतम कुमार, मनीष कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है