आंतरिक संसाधन को लेकर दिया गया दिशा-निर्देश

समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की एक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:16 PM

लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीएम रजनीकांत की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन की एक बैठक की गयी. बैठक में सबसे पहले डीएम रजनीकांत, एडीएम सुधांशु शेखर ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों को चिन्हित कर उनका वेतन काटने का निर्देश दिया गया है. बैठक में सभी विभाग की राजस्व प्राप्ति एवं उनके लक्ष्य को पूरा करने को लेकर समीक्षा की गयी. सबसे पहले राजस्व को लेकर जिला परिवहन विभाग जिला खनन विभाग अंचल कार्यालय समेत अन्य कार्यालय का राजस्व प्राप्ति की जानकारी ली गयी एवं कहा गया कि लक्ष्य के मुताबिक अपने-अपने राजस्व की प्राप्ति के लिए कार्य में गति लाइन सभी अंचलाधिकारी को कहा गया कि जमीन निबंधन को लेकर पुराने नियम का लागू कर दिया गया है. जमीन निबंधन के बाद ऑनलाइन दाखिल खारिज के लिए आवेदन का निष्पादन समय पर करें. जिससे कि लोगों की शिकायत उन तक नहीं पहुंच सके. बैठक में कहा गया कि सभी विभाग को लक्ष्य का आवंटन कर दिया गया है. विभाग अपने लक्ष्य के अनुसार राजस्व की प्राप्ति के लिए कार्य गति पर करें. उन्होंने कहा कि राजस्व के मामले में अवर निबंधन कार्यालय अभी तक अब्बल नंबर पर है. राजस्व की प्राप्ति के साथ-साथ अपने-अपने टारगेट को पूरा करने के लिए अपने-अपने कर्मियों के साथ बैठक कर चर्चा करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करें. बैठक में डीसीएलआर सीतू शर्मा, एसडीओ चंदन कुमार, सिटी मैनेजर कुमार गौतम, समेत सभी अंचलाधिकारी एवं सभी विभाग के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version