बड़हिया. गंगासराय स्थित माधव योग आश्रम में गुरु पूर्णिमा को लेकर स्वामी प्रेमतीर्थ के नेतृत्व में गुरु पूजन, हवन पूजन, योगाभ्यास, धर्मसभा का आयोजन किया गया. मौके पर स्वामी प्रेमतीर्थ ने प्रवचन कर लोगों को गुरू पूर्णिमा और गुरु व शिष्य का महत्व विस्तार से बताते हुए कहा कि आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाया जाता है. इस दिन महर्षि वेदव्यास का जन्म भी हुआ था. इसलिए इसे व्यास पूर्णिमा भी कहते हैं. इस दिन से ऋतु परिवर्तन भी होता है. इसलिए इस दिन वायु की परीक्षा करके आने वाली फसलों का अनुमान भी किया जाता है. इस दिन शिष्य अपने गुरु की विशेष पूजा करता है और यथाशक्ति दक्षिणा, पुष्प, वस्त्र आदि भेंट करता है. शिष्य इस दिन अपनी सारे अवगुणों को गुरु को अर्पित कर देता है और अपना सारा भार गुरु को दे देता है. वहीं मौके पर पंकज भारद्वाज के द्वारा गुरू के चरणों मे एक से एक गीत प्रस्तुत किया. मौके पर सचिव राम दुलार, रामजी, अनिल सिंह, अनंत कुमार, चंदन कुमार, उमाशंकर सिंह, पंकज भारद्वाज, सुनील कुमार, इंद्रजीत कुमार, धर्मवीर कुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है