बाइक चोर गिरोह के आधा दर्जन बदमाश गिरफ्तार
पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए आधा दर्जन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है.
तीन अपाची व एक पल्सर बाइक बरामद, आधा दर्जन मोबाइल भी जब्त
लखीसराय. पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन करते हुए आधा दर्जन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने तीन अपाची व एक पल्सर बाइक बरामद की है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दिसंबर महीने में आयोजित अपराध गोष्ठी में बाइक चोरी को लेकर विश्लेषण किया गया. जिसमें पाया गया कि लखीसराय टाउन एरिया के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बाइक चोरी करने वाले गैंग सक्रिय है. वहीं सूचना के आधार पर उनके द्वारा एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम बनायी गयी. इसी दौरान शनिवार को वाहन चेकिंग के दौरान किऊल मध्य विद्यालय के समीप एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोगों को देखा गया था, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम के द्वारा दो लोगों को पकड़ लिया गया. जबकि एक अपराधी भाग निकला. दोनों पकड़ाये अपराधकर्मियों से पूछताछ किये जाने पर उनके पास से बरामद बाइक के चोरी का होने तथा बिक्री के लिए ले जाने की बात बतायी गयी. वहीं पकड़ाये गये अपराधियों के निशानदेही पर चार अन्य अपराधियों को चोरी के अन्य बाइक के साथ पकड़ा गया. जिसमें एक बाइक चानन थाना में दर्ज कांड का एवं अन्य बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस और इंजन नंबर घिसा हुआ था. जिसका तत्काल सत्यापन नहीं हो सका. सत्यापन के उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.वहीं पकड़े गये अपराधियों के द्वारा बरामद बाइक को पटना से चोरी कर फर्जी कागजात बनाकर अन्यत्र बेचने की बात बतायी गयी. जिसे छापेमारी दल के द्वारा ससमय बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन अपाची बाइक, एक काले रंग की पल्सर बाइक व छह मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जिसमे पांच स्मार्ट व एक कीपेड मोबाइल शामिल है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में शहर के कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 पचना रोड बाइपास निवासी उपेंद्र मिस्त्री का पुत्र सोनू कुमार, उसी जगह के उमेश यादव का पुत्र संजीत यादव, किऊल बस्ती विषहरी स्थान निवासी उमेश राम के पुत्र मिंटू कुमार, बड़ी कवैया निवासी गणेश राम के पुत्र नीतीश कुमार, बड़ी कवैया निवासी विजय वर्मा का पुत्र सोनू कुमार एवं पिपरिया थाना क्षेत्र के ओली रामचंद्रपुर निवासी सुरेश साह का पुत्र लक्ष्मण कुमार शामिल है. एसपी ने बताया कि एक अन्य अपराधी की पहचान हुई है, जो इस घटना में शामिल था. उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि छापेमारी दल में कवैया थानाध्यक्ष राज्यवर्द्धन कुमार, पिपरिया थानाध्यक्ष उज्जवल कुमार, कवैया थाना के एसआई प्रवीण कुमार, एसआई दिलीप कुमार, एसआई सुबोध चौधरी, एएसआई अश्विनी कुमार एवं एएसआई राजू प्रसाद शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है