24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कजरा व कवैया थाना क्षेत्र से आधा दर्जन शराबी गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान कजरा थाना क्षेत्र से तीन एवं कवैया थाना क्षेत्र से तीन मिलाकर कुल आधा दर्जन शराबियों को गिरफ्तार किया गया है.

लखीसराय. उत्पाद पुलिस द्वारा मंगलवार की रात से बुधवार तक में की गयी छापेमारी के दौरान कजरा थाना क्षेत्र से तीन एवं कवैया थाना क्षेत्र से तीन मिलाकर कुल आधा दर्जन शराबियों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा गांव में की गयी छापेमारी के दौरान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के भवानीपुर ग्रामवासी विपिन शाह के पुत्र राकेश कुमार, अधिक साव के पुत्र संजीव कुमार, सत्यनारायण साव के पुत्र सुकेश कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया है. जबकि कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड से पथला जाने वाली सड़क में शंका के आधार पर की गयी चेकिंग के दौरान ओझवा पोखर के भोली मंडल के पुत्र विपिन कुमार, जयनगर लाल पहाड़ी के बालेश्वर साव के पुत्र रवि कुमार एवं उत्तर प्रदेश फरीदाबाद जिले के साहपुरा सेक्टर-65 के गिरिराज शर्मा के पुत्र पवन शर्मा को नशे की हालत में पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर सभी को मेडिकल जांच कराने एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.

देसी शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धनौरी गांव से 20 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्कर रामपुर इंगलिश गांव के सुधीर यादव का पुत्र बंटी कुमार को गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एएसआइ आदित्य कुमार झा के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 244/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दरअसल पुलिस को मंगलवार की अपराह्न 2:30 बजे सूचना मिली थी कि शराब तस्कर शराब लेकर धनौरी स्टेशन से एनएच 80 की तरफ आ रहा है. पुलिस जब धनौरी गांव में भासो पंडित के घर के पास पहुंची तो देखा कि एक व्यक्ति अपने कंधा पर बोरी में सामान लेकर धनौरी स्टेशन की तरफ से एनएच 80 की ओर आ रहा था. पुलिस को देखकर वह व्यक्ति बोरी फेक कर फरार होने में सफल रहा. बोरी की तलाशी ली गयी तो उससे 20 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. पुलिस ने मंगलवार की रात रामपुर इंग्लिश गांव में छापेमारी कर फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें