अलग-अलग जगहों से आधा दर्जन शराबी गिरफ्तार

जिले के विभिन्न क्षेत्र में छापेमारी के दौरान आधा दर्जन शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 9:30 PM

लखीसराय. उत्पाद विभाग द्वारा नशाबंदी को सफल बनाने को लेकर लगातार धरपकड़ अभियान जारी है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्र में छापेमारी के दौरान आधा दर्जन शराबी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें जिला मुख्यालय कवैया थाना क्षेत्र किऊल बस्ती निवासी नरेश पासवान के पुत्र धर्मेंद्र ऊर्फ विष्णु एवं अमहरा थाना क्षेत्र के मोरमा गांव के अशोक शर्मा के पुत्र रितेश उर्फ जितेंद्र कुमार को टाउन थाना क्षेत्र के झिंझरिया पुल के पास से, बीरूपुर थाना क्षेत्र के फादिल मोड़ से रुस्तमपुर गांव के स्व मितन चौधरी के पुत्र उमेश चौधरी, बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के बियर पर चौक से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के पटेलपुर ग्रामवासी स्व अर्जुन साव के पुत्र गौतम कुमार, चानन थाना क्षेत्र के कुंदर ग्रामवासी कैलू यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव एवं जगदीश यादव के पुत्र प्रसादी यादव को नशा की हालत में पकड़ा गया है. सभी को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version