लखीसराय. जिलेभर के 810 सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 से 24 सितंबर तक संचालित होगी. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. घोषित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी प्रारंभिक स्कूलों में एक ही तिथि पर एक साथ परीक्षा आयोजित होगी. सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका एससीईआरटी द्वारा जिलों में पहुंचायी जायेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से तीन बजे तक संचालित होगी. इस संबंध में डीईओ यदुवंश राम द्वारा बीईओ, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय के प्रधान शिक्षकों को निर्देशित किया गया है. वर्ग एक के बच्चों का मौखिक परीक्षा विद्यालय के वर्ग शिक्षक द्वारा लिया जायेगा. इधर, प्रखंड मुख्यालय में प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका रखने को लेकर सुरक्षित जगह की व्यवस्था 13 सितंबर से पूर्व ही करने को निर्देश दिया गया है. 14 सितंबर से विद्यालयों को संकुल केंद्र के माध्यम से प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने का सिलसिला प्रारंभ हो जायेगा. इसके लिए प्रधान शिक्षक द्वारा जारी गोपनीयता संबंधी शपथ पत्र की भी आवश्यकता पड़ेगी. निकटतम दूरी का ख्याल रखते हुए एक दूसरे विद्यालय के शिक्षक परीक्षा के दौरान वीक्षक के रूप में नियुक्त किये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है