बड़हिया/लखीसराय .
लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. रविवार की देर शाम नयी सरकार भी बन गयी. नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मंत्रिमंडल के साथ प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली. साथ ही मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा बेगूसराय से निर्वाचित सांसद बड़हिया के पुत्र गिरिराज सिंह ने भी मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो कर शपथ ली. इसे लेकर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के कार्य क्षेत्र तथा बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के गृह जिला लखीसराय के बड़हिया नगर स्थित लोहिया चौक पर में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. वहीं कइयों ने दिल्ली जाकर दोनों मंत्रियों को बधाई दे रहे हैं. खुशी से फूले नहीं समा रहे. समर्थकों ने नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज खुशी का क्षण है. क्योंकि मुंगेर से निर्वाचित सांसद ललन सिंह और लखीसराय बड़हिया के लाल गिरिराज सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. जानकारी हो कि ललन सिंह जेडीयू के सीनियर लीडर हैं. नीतीश कुमार से पहले वे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे. लोकसभा चुनाव 2024 में वे मुंगेर सीट पर बाहुबली अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनिता को हराकर सांसद बने. जेडीयू के जिन नेताओं को मोदी के अगले कैबिनेट में मंत्री बनाया जा रहा है उनमें ललन सिंह का नाम शामिल है. वे नीतीश कुमार के काफी करीबी और विश्वस्त हैं. ललन सिंह जेडीयू के मजबूत भूमिहार चेहरा हैं. जिनके मंत्री बनने के बाद खुशी का माहौल है. जदयू नेता संजीव कुमार ने कहा कि बहुत खुशी का मौका है. देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार एक बार फिर मिली है, जैसे लगातार दो बार देश में विकास के काम हुए हैं वो लगातार जारी रहेंगे. वहीं बीसीबीईएफ के प्रांतीय नेता विपिन कुमार ने कहा कि ये पूरे देश के लिए खुशी के पल है. साथ ही सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह तथा बेगूसराय से निर्वाचित सांसद बड़हिया के पुत्र गिरिराज सिंह ने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की शपथ ली, जिससे जिलेवासियों के लिए दोहरी खुशी हैं. अब जो भी बड़हिया की समस्या रह गयी है उसे दूर किया जायेगा. अब बड़हिया में ट्रेन की कोई समस्या नहीं रहेगी, वहीं जदयू कार्यकर्ता अरुण सिंह ने कहां कि रेल, बाइपास, बिजली का हैं जितने भी समस्या है इस बार मंत्री बनकर ललन सिंह आयेंगे पांच साल में जो भी समस्या रहेगा वह दूर कर लिया जायेगा. बधाई देने वालों में मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा, पूर्व पैक्स अध्यक्ष नूतन विपिन, गोपाल कुमार, मनोज ठाकुर, राजेश सिंह, विकास कुमार, जयशंकर प्रसाद सिंह, शिवदत्त कुमार, अमित कुमार, दिवाकर नारायण सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने दी गिरिराज सिंह को बधाई
लखीसराय.
जिला क्रिकेट एसोसिएशन मोदी मंत्रिमंडल में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह को दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल होने पर उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों में सचिव अध्यक्ष जयशंकर सिंह, अध्यक्ष अंकुश कुमार, कोषाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद गौतम कुमार, दिवाकर कुमार, कृष्णा चौधरी, वीरेंद्र राउत, राजेश कुमार आदि शामिल हैं.ललन सिंह को कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर समर्थक हैं उत्साहित
लखीसराय.
मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से जीत कर गये राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के कैबिनेट मंत्री बनाये जाने से समर्थकों में खासा उत्साह व्याप्त है. पूर्व के अनुमान को गति मिलते ही समर्थक बगैर इंतजार किये दिल्ली पहुंच कर बधाई देने में लगे हुए हैं. वैसे तो मुंगेर लोकसभा में छह विधानसभा हैं. जिसमें लखीसराय से ललन सिंह को काफी लीड मिली है. जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में समर्थक दिल्ली पहुंचकर ललन सिंह को गगन भेदी नारों के साथ बधाइयां दी. कार्यकर्ताओं ने एकजुट हो वजनी माला पहनाकर स्वागत तो किया ही अलग अलग फूलों का गुलदस्ता, बुके देकर ललन सिंह जिंदाबाद का नारे लगाये. स्थानीय स्तर पर भी कैबिनेट मंत्री बनने के बाद लोगों में जबर्दस्त हर्ष का माहौल व्याप्त है. एनडीए समर्थकों ने जश्न मनाते हुए कहा कि यह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के लिये गौरव का क्षण है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में अब विकास की नयी इबारत लिखी जायेगी. जबकि समर्थकों से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने लखीसराय के लोगों का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बतौर मंत्री वे मुंगेर लोक सभा क्षेत्र के जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे. इधर, वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र सिंह के प्रतिनिधि रामपुर निवासी संतोष कुमार ने व्यक्तिगत रूप से एवं ग्रामीणों की तरफ से मंत्री श्री ललन को हार्दिक बधाई देते हुए कहा है कि कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर क्षेत्र ही नहीं राज्य के साथ-साथ संपूर्ण भारत में इनकी कर्मठता से जनहित कल्याणकारी योजनाओं के विकास में आशातीत सफलता मिलेगी. मंत्री श्री ललन सिंह धरातल पर अपनी लगनशीलता और कर्मठता पर विकास कार्य करने और कराने में सरकार व विभाग का गोताखोर है. दिल्ली पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से मुंगेर-जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पूर्व जिप अध्यक्ष रामशंकर शर्मा, बीसीबीईएफ के प्रांतीय नेता विपिन कुमार, अशोक शर्मा, निवर्तमान जिप अध्यक्ष रवि रंजन कुमार उर्फ टनटन, सुजीत कुमार, सुमन कुमार, रविराज कुमार, राकेश कुमार गुड्डू, अनंत सिंह गोगन, पप्पू योगी, चंदन कुमार नदियांमा, राजीव कुमार, सदानंद, टनटन, चंदन आदि शामिल रहे. जबकि अभी भी यह सिलसिला जारी ही है.ललन सिंह को केंद्रीय मंत्री बनाये जाने पर जगदंबा स्थान में चढ़ाया 125 किलो लड्डू
बड़हिया.
मुंगेर लोक सभा के नवनिर्वाचित सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के एनडीए सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाये जाने की खुशी का माहौल देखा जा रहा है. सोमवार को एनडीए कार्यकर्ताओं ने जयशंकर सिंह उर्फ भादो बाबू के नेतृत्व में मां बाला त्रिपुर सुंदरी जगदंबा मंदिर में एक क्विंटल 25 किलो लड्डू चढ़ाया गया. मौके पर कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ ठेला पर प्रसाद को रखकर जगदंबा मंदिर पहुंचे. जहां मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित विनय कुमार झा द्वारा विधि विधान पूर्वक मां का भोग लगाकर पूजा-अर्चना की गयी. तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजे के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं प्रसाद वितरण किया. जानकारी हो एनडीए सरकार में राजीव रंजन सिंह ललन को पहली बार कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर बड़हिया नगर एवं प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. मौके पर अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह गुरु, रामनुग्रह सिंह, संजीव कुमार, विकास कुमार, गोपाल कुमार, अर्जुन कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, शिवदत्त कुमार, रितेश कुमार, कुंदन कुमार,श्रवण कुमार, सजंय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है