लखीसराय. एसटीएफ मुंगेर के गुप्त सूचना पर एसपी अजय कुमार के निर्देश एएसपी अभियान मोतीलाल के पर्यवेक्षण में एआरजी टीम मुंगेर डी/16 एसएसबी कजरा एवं पीरीबाजार की पुलिस नक्सलियों के खिलाफ छापामारी का अभियान दल बनाया गया. एसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बंगाली बांध, लहसोरबा, तुमनी, घोंघी के जंगलों में नक्सली को पकड़ने के लिए अभियान चला गया. उन्होंने बताया कि अभियान दल जब घोंघी पहुंचा तो वहां एक महिला का संदिग्ध गतिविधि करती नजर आयी, जब महिला से पूछताछ की गयी तो उसने जमुई जिले के बरहट थाना अंतर्गत चोरमारा निवासी सीताराम कोड़ा की पुत्री पांचू कोड़ा बताया. पंचू कोड़ा पिछले 5 वर्षों से मुंगेर, लखीसराय एवं जमुई जिले में के विभिन्न नक्सली कांडों में वांछित थी एवं फरार चल रही थी. पंचू आत्म समर्पित हार्डकोर नक्सली अर्जुन कोड़ा, बालेश्वर कोड़ा एवं वर्तमान में सक्रिय नक्सली कमांडर सुरेश कोड़ा की सहयोगी रही है. इसके द्वारा नक्सलियों के खाने-पीने का सामान जुटाने एवं उसे पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाते रही हैं. मुंगेर के लड़ैयाटांड़ कांड संख्या 36/19 एवं कांड संख्या 74/21 के अलावा जमुई के मलयपुर बटी गांव के साव टोला स्थित बहादुर शाह के घर में घुसकर गोलीबारी की, जिसमें दो लोग घायल हो गये थे, जिसमें पंचू कोड़ा अभियुक्त है. वहीं लखीसराय के पीरीबाजार 133/21 के भी नामजद अभियुक्त है. पुलिस छापामारी दल पर गोलीबारी करने का पंचू कोड़ा पर आरोप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है