मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विहिप ने मनाया समरसता दिवस
रविवार को मकर संक्रांति उत्सव के उपलक्ष्य में विहिप एवं बजरंग दल के जिला इकाई ने संयुक्त रूप से स्थानीय ग्रामीण के साथ समरसता दिवस मनाया गया.
लखीसराय. जिले के अमहरा थाना क्षेत्र के कछियाना गांव में रविवार को मकर संक्रांति उत्सव के उपलक्ष्य में विहिप एवं बजरंग दल के जिला इकाई ने संयुक्त रूप से स्थानीय ग्रामीण के साथ समरसता दिवस मनाया गया. विहिप जिला मंत्री बंटी कुमार की अध्यक्षता एवं जिला गौरक्षा प्रमुख नवीन सोनी के संचालन में गांव स्थित हनुमान मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विहिप के विभाग मंत्री प्रनाथ भारत व विभाग समरसता प्रमुख भूपेंद्र कुमार ने बताया कि जाति बंधन से ऊपर उठकर कोई भी व्यक्ति अपना व्यक्तिगत सामाजिक और देश का विकास कर सकता है. जाति के नाम पर हमलोग अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को भूल जाते हैं. आजादी के बाद हमारे देश का विकास जातीय विभाजन के कारण नहीं हो पाया. हमें एकजुट होकर अपनी सांस्कृतिक परंपरा को अपने दैनिक जीवन में अपनाना होगा. आज विश्व के जितने भी विकसित राष्ट्र है, उन्होंने अपनी संस्कृति को नहीं छोड़ा आज अपने समाज को एकजुट होकर अपनी परंपराओं को निर्वाह करते हुए समाज व देश का विकास करना है. सनातन धर्म की रक्षा करना है. कार्यक्रम के दौरान खंड कमेटी के दायित्व की घोषणा की गयी. सामूहिक समरसता भोज का भी आयोजन किया गया. जहां ग्रामीणों के साथ विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता ने समानता के साथ प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया. साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर कमेटी गठन किया गया. जिसमें दीपक कुमार संयोजक बजरंग दल, अमन कुमार सह संयोजक, मन्नु कुमार गौरक्षा प्रमुख, राजेश कुमार विद्यार्थी प्रमुख, सोनू कुमार मिलन केंद्र प्रमुख, मकेश्वर कुमार सुरक्षा प्रमुख का घोषणा किया गया. मौके पर अमन कुमार, निर्मल झा, नीतीश कुमार, कपिलदेव प्रसाद, संजय ठाकुर, गनौरी महतो, बबलू मंडल, संतोष राम, विपिन कुमार तांती, सुधीर साव गणेश पासवान, रवींद्र महतो, डोमन महतो, रंजीत शाह, अर्जुन मिस्त्री, बालक महतो, बिरजू रजक, सिंटू कुमार एवं गुरुदेव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है