बरियापुर पंचायत के सामुदायिक भवन का मुखिया व सरपंच ने किया उद्घाटन
बरियापुर पंचायत के सामुदायिक भवन का मुखिया व सरपंच ने किया उद्घाटन
पीरीबाजार. क्षेत्र अंतर्गत बरियारपुर पंचायत के लक्ष्मीपुर महूडाल में सोमवार को सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन बरियारपुर पंचायत के मुखिया अभिषेक राज उर्फ चुन्नू तथा सरपंच मदन मंडल तथा उपस्थित ग्रामीण सामूहिक रूप से फीता काटकर किया. साथ ही मुखिया अभिषेक राज तथा सरपंच मदन मंडल को अंगवस्त्र तथा बुके भेंटकर सम्मानित किया. योगेंद्र दास द्वारा मंच का संचालन किया गया. मुखिया श्री राज ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण को लेकर काफी दिक्कतें आयी. हालांकि पूर्व जिला परिषद सदस्य आशुतोष कुमार के मदद से तथा ग्रामीणों के सहयोग से यह सामुदायिक केंद्र बन पाया है. जो हम लोगों के लिए गर्व की बात है. उनका हमेशा प्रयास रहेगा कि पंचायत का चौमुखी विकास हो. मौके पर चंदन कुमार, सतीश दास, राजीव दास, रंजन कुमार, शिवकुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है