निशुल्क जांच शिविर में 156 लोगों की हुई स्वास्थ्य व नेत्र जांच

प्रत्येक रविवार शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब हॉल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर संडे क्लीनिक के रूप में लगायी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:08 PM

लखीसराय. लायंस क्लब ऑफ लखीसराय के द्वारा प्रत्येक रविवार शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित लायंस क्लब हॉल में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर संडे क्लीनिक के रूप में लगायी जाती है. जिसके तहत इस रविवार को भी लायंस क्लब के द्वारा संडे क्लीनिक का आयोजन किया गया. इस संबंध में क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार स्नेही ने बताया कि संडे क्लीनिक में क्लब के चार्टर मेंबर डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा के द्वारा 113 उच्च रक्तचाप और मधुमेह रोग से संबंधित मरीजों का निशुल्क जांच किया गया. इस दौरान डॉ सिन्हा के द्वारा रोगियों को उचित परामर्श भी प्रदान किया गया. जिसके उपरांत क्लब के सदस्य प्रेमचंद कुमार के द्वारा मरीजों को आवश्यकतानुसार निशुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. उन्होंने दवा वितरण को अच्छे ढंग से संपादित किया. इसके साथ ही क्लब की ओर से कोलकाता से बुलाये गये नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा नेत्र रोग से संबंधित रोगियों की जांच भी करया गयी. इस दौरान 43 लोगों के आंखों की जांच की गयी. जिसके उपरांत मरीजों को सबसे कम मूल्य मात्र तीन सौ रुपये में चश्मा भी उपलब्ध कराया गया. मौके पर क्लब में सक्रिय सदस्य की भूमिका में चार्टर मेंबर राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, सचिव संजीव कुमार के साथ साथ गौतम गिरियगे, रंजन स्नेही और रंजन कुमार दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version