स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में नयी क्रांति का आगाज है हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र

स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में नयी क्रांति का आगाज है, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र. जिससे कई गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया कर रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:13 PM

लखीसराय. स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में नयी क्रांति का आगाज है, हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र. जिससे कई गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया कर रहा है. इस बाबत सिविल-सर्जन डॉ बीपी सिन्हा कहते हैं कि जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड का तेतरहाट हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर 21 हजार आबादी को अपना स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहा है. साथ ही प्रत्येक दिन तीन दर्जन से अधिक मरीजों का ओपीडी में भी इलाज किया जाता है. लोगों को इलाज के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो, इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. एवं उक्त एचडब्ल्यूसी के लिए राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का आवेदन भी किया गया है. केंद्र पर अपने इलाज के लिए आयी हुई 26 वर्षीय बबीता कुमारी बताती है की हम सभी को इस केंद्र के खुलने से बहुत बड़ी राहत मिली है, क्योकिं किसी भी तरह के इलाज एवं जांच के लिए अब यहां-वहां भटकना नहीं पड़ता है. हमें उक्त केंद्र पर सभी तरह के इलाज निःशुल्क मिल जाता है. सबसे प्रमुख एवं अहम ये है कि हम महिलाओं को यहां एएनसी जांच भी मिल जाता है, साथ ही प्रसव जाच के साथ-साथ उचित सलाह भी दिया जाता है. जिसके कारण प्रसव में आने वाली जटिलताओं का हमें सामना नहीं करना पड़ता है.

हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं

प्रसव पूर्व एएनसी जांचपांच साल तक के बच्चों की स्वास्थ्य सुविधाकिशोरावस्था स्वास्थ्य सुविधापरिवार नियोजनसंचारी रोगगैर संचारी रोग

स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

नाक, कान एवं गलामानसिक स्वास्थ्यदंत चिकित्साआपातकालीन सेवावृद्ध जनों की स्वास्थ्य सेवानेत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version