ग्रामीणों को आरोग्य बना रहा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित तेतरहाट हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र आमजनों को आरोग्य बनाने में वरदान साबित हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 8:59 PM

लखीसराय. जिले के रामगढ़ प्रखंड स्थित तेतरहाट हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र आमजनों को आरोग्य बनाने में वरदान साबित हो रहा है. खासकर वैसे लोगों के लिए, जो स्वास्थ्य संबंधी उपचार के लिए या तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र या फिर सदर अस्पताल पर निर्भर थे. इतना ही नहीं, मजदूर तबके के लोगों को उपचार कराने के लिए उन्हें अपना काम धंधा छोड़कर जाना पड़ता था. पर, अब तेतरहाट के ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल गयी है. अब, तेतरहाट हेल्थ एंड वेलनेस केंद्र पर ही उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल रही है, उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ. बीपी सिन्हा ने कही. सिविलि सर्जन ने डॉ सिन्हा कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मिलने वाली सभी सुविधाएं मिल रहीं हैं. साथ ही लोगों को इलाज के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो इस बात का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. उक्त एचडब्ल्यूसी के लिए राष्टीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) का आवेदन भी किया गया है. इसके लिए राज्य की टीम जल्द ही दौरा करने वाली है. सिविल सर्जन का मानना है कि हम सभी को उमीद है कि उक्त एचडब्ल्यूसी को सिर्फ राज्य स्तर पर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी क्षमता साबित करेगी.

ग्रामीणों को सेंटर पर मिल रही हैं 14 तरह की जांच की सुविधाएं

जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशू नारायण लाल कहते हैं कि पहले तेतरहाट के ग्रामीण इलाज के लिए प्रखंड या जिला स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर जाना पड़ता था तो मजदूर वर्ग के लोगों को अपना काम-धंधा छोड़कर जाना पड़ता था. पर, अब उन्हें अपने इलाज के लिए अपने आजीविका को गंवाना नहीं पड़ता है. ये इस क्षेत्र के लोगों के लिए ही नहीं हम सभी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इस केंद्र द्वारा हर रोज 35 लोगों का ओपीडी में इलाज किया जाता है. बता दें कि गांवों के 21 हजार की आबादी उक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 12 तरह के स्वास्थ्य सेवा के साथ 14 तरह की जांच की सुविधा मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version