हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालन संबंधित समीक्षात्मक बैठक संपन्न

ल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवा की किल्लत सीएस ने किया नाराजगी प्रकट

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 6:51 PM

मरीज को गुणवत्तापूर्ण सेवा देने, आरोग्य समिति की बैठक शत प्रतिशत करने का निर्देश

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवा की किल्लत सीएस ने किया नाराजगी प्रकट

लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कार्यक्रम अंतर्गत गठित प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट की मासिक समीक्षा बैठक सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर दवा की उपलब्धता पर चर्चा हुई. जिसमें जिला योजना समन्वयक ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार सभी सेंटर पर 151 प्रकार की दवा उपलब्ध होना अनिवार्य है, परंतु समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला में कुल 42 ऐसे केंद्र है जिनके पास शून्य से लेकर 100 प्रकार की दवा उपलब्ध है. जबकि 56 केंद्र ऐसे है जिनके पास 100 से 125 प्रकार की दवा उपलब्ध है. इस पर सिविल सर्जन सह सचिव के द्वारा नाराजगी प्रकट करते हुए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि 21 जुलाई तक हर हाल निर्धारित संख्या में दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. दूसरी ओर समीक्षा में पाया गया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक माह जन आरोग्य समिति की बैठक आयोजित करने में भी कोताही बरती जा रही है या फिर इस बैठक की जानकारी अपलोड नहीं किया जा रहा है. मई माह में 63 प्रतिशत केंद्रों पर एवं जून माह में 46 प्रतिशत केंद्रों पर बैठक आयोजित करते हुए पोर्टल पर अपडेट किया गया है. सीएस ने इस संबंध में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता को निर्देशित किया कि किये गये कार्य की सूचना को पोर्टल पर ससमय अपलोड करें. इसके अलावा सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मरीजों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जाय. बैठक में जिला स्तर से जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधांशु नारायण लाल, जिला योजना समन्वयक सुनील कुमार, प्रभारी जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी दीपक कुमार तथा डॉ आनंद दीक्षित आदि संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. ——————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version