80 बंदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

80 बंदियों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 6:56 PM

लखीसराय. समाहरणालय के समीप स्थित मंडलकारा लखीसराय में शनिवार को सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा के निर्देश पर काराधीक्षक रामाधार सिंह की देखरेख में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मंडलकारा मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, सीबीसी, यक्ष्मा, एचआईवी एवं सिफिलिग् की जांच की व्यवस्था की गयी. जिसमें कुल 60 पुरुष बंदी एवं 20 महिला बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें जांच के दौरान एक महिला बंदी सिफिलिस पॉजिटिव पाया गया, जिसे तत्क्षण ही उपचार कर दवा उपलब्ध करा दी गयी. शिविर में जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा, मंडलकारा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल चंद्र प्रभाकर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अरविंद कुमार राय, जिला पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार लाल, लेखा सहायक मनोरंजन एवं सदर अस्पताल के टीबी विभाग से उमेश प्रसाद एवं अरविंद, पोक्ट लैब से लैब तकनीशियन नवीन कुमार एवं विकास कुमार के साथ आईसीटीसी के लैब टेक्निसियन, अशोक कुमार सिंह, एचएलएफपीपीटी के कारा समन्वयक आशीष कुमार अभिषेक, लैब तकनीशियन सकलैंन, सुरक्षा क्लिनिक के परामर्शी प्रमोद प्रसाद एवं मण्डल कारा के फॉर्मासिस्ट विनय कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version