संडे क्लीनिक में 143 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

शहर के चितरंजन रोड पुरानी बाजार स्थित लायंस क्लब हॉल में प्रत्येक रविवार संडे क्लीनिक का आयोजन किया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 7:55 PM

लखीसराय. शहर के चितरंजन रोड पुरानी बाजार स्थित लायंस क्लब हॉल में प्रत्येक रविवार संडे क्लीनिक का आयोजन किया जाता है. जिसमें लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाती है. रविवार को भी आयोजित संडे क्लीनिक का संचालन लायंस फाउंडेशन हॉल चितरंजन हॉल में किया गया. जिसमें क्लब के सदस्य डॉ कंचन के द्वारा 106 मरीजों का निशुल्क मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच की गयी. वहीं जांच के बाद मरीजों को आवश्यकतानुसार मुफ्त दवा भी प्रदान किया गया. दवा वितरण की जिम्मेदारी क्लब के सक्रिय सदस्य प्रेमचंद कुमार ने अपने हाथों में लेते हुए जरूरतमंदों को दवाईयां उपलब्ध करायी. मौके पर उपस्थित क्लब के अध्यक्ष संजीव स्नेही ने बताया कि संडे क्लीनिक में लायंस क्लब के द्वारा प्रत्येक रविवार आंखों का भी निशुल्क जांच भी करायी जाती है. रविवार कोलकाता से आये हुए नेत्र जांच विशेषज्ञ के द्वारा किया गया. जिसमें करीब 37 मरीजों की जांच निशुल्क की गयी. जरूरतमंद को बहुत ही कम शुल्क (केवल तीन सौ) में फ्रेम के साथ साथ पॉवर का शीशा भी उपलब्ध कराया जाता है. कार्यक्रम से लखीसराय के लोगों को काफी सहूलियत मिलती है. मौके पर वरीय सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया और कोषाध्यक्ष विजय बंका के साथ-साथ प्रभात रंजन पिंटू, रंजन स्नेही के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version