पीरीबाजार. थाना क्षेत्र स्थित इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ में बुधवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉ सत्येंद्र कुमार के द्वारा लोगों स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया. स्वास्थ्य शिविर में लोगों का हृदय रोग, छाती रोग, पेट से संबंधित रोग, डायबिटीज, दम्मा, नस संबंधित रोगों का निशुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया गया. स्वास्थ्य शिविर में स्पाइडो मीटर टेस्ट, ईसीजी, हिमोग्लोबिन, यूरीक एसीड, न्यूरोपैथी आदि जांच की व्यवस्था की गयी थी. स्वास्थ्य शिविर में लिक्विड प्रोफाइल टेस्ट, यूरीक एसीड, न्यूरोपैथी जांच की सुविधा मैनकाइंड के द्वारा की गयी थी. एलएफटी के लिए ब्लड सैंपल मैनकाइंड के तत्वावधान में पैथ काइंड लैब द्वारा की जा रही थी. स्पाइडो मीटर जांच की सुविधा शिप्रा की ओर से की गयी. हिमोग्लोबिन जांच की व्यवस्था स्थानीय सेवांजली पीरीबाजार के द्वारा की गयी थी. जबकि ईसीजी जांच की व्यवस्था डॉ सत्येंद्र कुमार के द्वारा की गयी थी. सभी जांच भी निशुल्क किया गया. स्वास्थ्य शिविर में 150 से अधिक संख्या में लोगों ने जांच कराकर स्वास्थ्य परामर्श लिया. मौके कर पूर्व जिला परिषद सदस्य सह घोसैठ कॉलेज के सचिव आशुतोष कुमार, प्रज्ञा मेडिकल कॉलेज के संस्थापक शंकर कुमार, उमाशंकर उर्फ छब्बू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है