जांच शिविर में 165 लोगों की हुई स्वास्थ्य व नेत्र जांच

मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं आंखों की जांच के लिए निशुल्क जांच शिविर चितरंजन रोड स्थित लायंस फाउंडेशन हॉल में लगाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2024 7:03 PM
an image

लखीसराय. प्रत्येक रविवार की तरह इस रविवार भी लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा मधुमेह, उच्च रक्तचाप एवं आंखों की जांच के लिए निशुल्क जांच शिविर चितरंजन रोड स्थित लायंस फाउंडेशन हॉल में लगाया गया. जिसमें काफी भीड़ देखने को मिली. शिविर में क्लब के चार्टर मेंबर और चिकित्सक डॉ कुमार अमित ने करीब 129 मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य जांच करते हुए निशुल्क दवा भी वितरण करायी. दवाइयों का वितरण क्लब के मेंबर प्रेमचंद कुमार के सहयोग से किया गया. साथ ही कोलकाता से आये हुए नेत्र जांच विशेषज्ञ के द्वारा भी लगभग 36 जरुरतमंदों की निशुल्क जांच की गयी. मौके पर मौजूद लायंस क्लब के कोषाध्यक्ष विजय बंका ने बताया कि यहां लायंस क्लब लखीसराय के सौजन्य से केवल तीन सौ रुपये में आंखों की जांच के साथ पावर का शीशा फ्रेम के साथ दिया जाता है. इसका लाभ सीधे यहां के नागरिकों को मिलता है. मौके पर क्लब के वरीय सदस्य राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, कोषाध्यक्ष विजय बंका, रंजन कुमार स्नेही, प्रभात रंजन के साथ-साथ राहुल सिंघानिया ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया.

44 शहरी निराश्रितों के स्वास्थ्य की हुई जांच

बड़हिया. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के द्वारा रविवार को नगर परिषद कार्यालय में बने आश्रय स्थल में ठहरने वाले आश्रयविहीन एवं शहरी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. जिसमें रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार के द्वारा शिविर में आये 44 शहरी निराश्रितों का स्वास्थ्य जांच जैसे मधुमेह, ब्लड प्रेशर, बुखार आदि किया गया और साथ में दवा भी उपलब्ध कराया गया. मौके पर उपस्थित मिशन प्रबंधक अमित कुमार के द्वारा शिविर में उपस्थिति सभी महिलाओं को योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गयी और अपने समूह को पहले से बेहतर और सशक्त बनाने हेतू प्रेरित किया गया. वहीं शिविर में आये स्वयं सहायता समूह के सभी महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण लेने के बारे में बताया गया एवं अपने स्वरोजगार को आगे बढ़ाने हेतु भी कई जानकारियां दी गयी. स्वास्थ्य शिविर में बड़हिया रेफरल अस्पताल के कर्मी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version